एक्सप्लोरर
Advertisement
दलित छात्रों को स्कॉलरशिप देगी योगी सरकार, CM ने कहा- महापुरुषों के नाम पर छुट्टी बंद हो
लखनऊ : आंबेडकर जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलित छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि 22 करोड़ लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है. साथ ही वे किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.
महापुरुषों के नाम पर छुट्टी की परंपरा बंद होनी चाहिए
सीएम योगी ने कहा कि देश की कीमत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज जाति पर राजनीति करने वालों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि महापुरुषों के नाम पर छुट्टी की परंपरा बंद होनी चाहिए. स्कूलों में महापुरुषों के नामपर कार्यक्रम होने चाहिए जिससे बच्चे उनके बारे में जानें.
स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों की जानकारी दी जानी चाहिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्घांजलि दी. इस दौरान योगी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों की जानकारी दी जानी चाहिए, इनके नाम पर छुट्टी बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि साल 2022 तक देश को स्वच्छ कर देंगे भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर मंच से स्वच्छता का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि साल 2022 तक देश को स्वच्छ कर देंगे. प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "वह देश में पिछड़ों को आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं. हम भी ऐसा राज्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जहां दलितों व पिछड़ों का विकास होगा." हम गरीबों को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं अंबेडकर जयंती पर योगी ने कहा, "उप्र में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. हम गरीबों को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगी. हम बाबा साहेब के नक्शे कदम पर चलेंगे." लखनऊ के हजरतगंज में बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रद्घांजलि देकर उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, "महापुरुषों की जयंती पर अब स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी, बल्कि इस दिन स्कूलों में बच्चों को उनके बारे में पढ़ाया जाएगा."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
Advertisement
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion