CM Yogi Cabinet: मुख्यमंत्री योगी के मंत्रिमंडल में गठबंधन सहयोगियों में से कौन बना मंत्री?
बीजेपी की जीत में सहयोगी दलों की भूमिका भी बेहद अहम रही है, जिसके चलते पार्टी ने अपने सहयोगियों को भी मंत्रिमंडल में तरजीह दी है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत दिलाने वाले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली. पीएम मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री सीएम योगी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए.
योगी के साथ दो डिप्टी सीएम समेत 52 मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों और राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ लेने वालों में दो उपमुख्यमंत्रियों समेत 18 कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के 14 राज्य मंत्री और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं. बीजेपी की जीत में सहयोगी दलों की भूमिका भी बेहद अहम रही है, जिसके चलते पार्टी ने अपने सहयोगियों को भी मंत्रिमंडल में तरजीह दी है.
गठबंधन में से निषाद पार्टी और अपना दल एस से दो मंत्री बने हैं. अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के प्रमुख संजय निषाद ने मंत्री पद की शपथ ली है. अपना दल एस के कार्यकारी आशीष पटेल विधान परिषद सदस्य हैं. वह करीब दो दशक से राजनीति में सक्रिया हैं और कुर्मी समाज से आते हैं. वो अनुप्रिया सिंह पटेल के पति है. अपना दल (एस) ने 18 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज की थी.
वहीं दूसरी ओर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने मंत्रीपद की शपथ ली है. संजय निषाद 6 बार विधायक रहे हैं. संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद बीजेपी के सांसद हैं. संजय निषाद खुद यूपी विधान परिषद के सदस्य है. दोनों ही नेताओं ने मंत्रिमंडल की शपथ से पहले सीएम योगी से मुलाकात की थी. वहीं निषाद पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. निषाद पार्टी ने कुछ प्रत्याशी अपने नहीं बल्कि बीजेपी के सिंबल पर लड़ाए. बीजेपी के सिंबल पर निषाद पार्टी के 5 विधायक जीते, वहीं छह अन्य विधायक निषाद के ही सिंबल पर जीते.
ये भी पढ़ें- कौन हैं पीएम मोदी के साथ लंबे समय तक काम करने वाले एके शर्मा, जो बने हैं योगी सरकार में मंत्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

