गोरखपुर: आज से सावन के पवित्र महीने की शुरूआत हो गई है. इस माह के पहले सोमवार (आज) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना के बाद मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने विश्वशांति और कोरोना वायरस के खात्मे की कामना की. बता दें कि यूपी सीएम इस वक्त दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं.


ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ के दर पर योगी ने टेका माथा


भगवान शिक के रुद्राभिषेक के बाद सीएम योगी ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका. इस दौरान योगी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान भी रखा. उन्होंने 11 किलो पके आम के रस, 11 लीटर दूध, जल, दही, घी, चीनी, शहद, गंगा जल और गन्ने के रस से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान योगी के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ और मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.






योगी ने देशवासियों को सावन के पहले सोमवार की दी बधाई


सावन के पहले सोमवार पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, 'देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की देशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं.
भगवान शंकर जी से प्रार्थना है कि हम सभी पर उनकी कृपा सदा-सर्वदा बनी रहे. भगवान भोलेनाथ जी की कृपा से 'कोरोना' का नाश हो, मानवता का उत्थान हो. ॐ नमः शिवाय.'






यह भी पढ़ें- 


Coronavirus: तमिलनाडु में लगातार चौथे दिन आए चार हजार से ज्यादा नए केस, मृतकों की संख्या 1500 के पार


कोरोना जांच को लेकर दिल्ली सरकार का नया निर्देश, हाई रिस्क वाले लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ अनिवार्य