शपथ लेने के बाद एक्शन में CM Yogi, आज सुबह 10 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक, अधिकारियों से भी करेंगे मुलाकात
Yogi Adityanath News: आज होने वाली बैठक में सीएम योगी मंत्रियों के सामने रोडमैप पेश करेंगे, जिस पर अगले 5 साल सरकार चलाई जाएगी. कल रात हुई मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में जान-पहचान और परिचय का सेशन चला.
![शपथ लेने के बाद एक्शन में CM Yogi, आज सुबह 10 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक, अधिकारियों से भी करेंगे मुलाकात CM Yogi in action after taking oath, meeting of Council of Ministers at 10 am today, will also meet officials शपथ लेने के बाद एक्शन में CM Yogi, आज सुबह 10 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक, अधिकारियों से भी करेंगे मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/eb5a9c8b7fb26b9f8d6a6360f2c95091_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogi Adityanath News: दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण के बाद योगी सरकार ने कामकाज संभाल लिया है. नया उत्तर प्रदेश बनाने के प्रण के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही शपथ ली और मंत्रियों के साथ मंत्रणा भी शुरू कर दी. मंत्रिपरिषद और अधिकारियों के साथ आज फिर बैठकों का दौर चलेगा. वहीं, बताया जा रहा है कि दो-तीन दिनों में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया जाएगा.
शपथ के साथ एक्शन में योगी सरकार
- 10 बजे मंत्रिपरिषद के साथ बैठक
- 11.30 बजे IAS अफसरों के साथ बैठक
- 2-3 दिनों में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
मंत्रियों के सामने रोडमैप पेश करेंगे योगी
आज होने वाली बैठक में सीएम योगी मंत्रियों के सामने वो रोडमैप पेश करेंगे, जिस पर अगले 5 साल योगी राज को चलाया जाएगा. जबकि कल रात हुई मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में जान-पहचान और परिचय का सेशन चला. कल रात हुई बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल हुए. सहयोगियों की तरफ से संजय निषाद भी थे. बैठक के बाद संजय निषाद ने कहा कि मेरे जैसे नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. आज सिर्फ जान पहचना और पढ़ाई-लिखाई की बात हुई. कौन किस विभाग में काम किया हुआ है. बस यही सब चर्चा हुई. ढाई घंटे तक यही सब हुआ.
सीएम योगी ने मंत्रियों को दिया राजनीतिक जीवन का बड़ा मंत्र
संजय निषाद के मुताबिक सीएम योगी ने राजनीतिक जीवन का बड़ा मंत्र दिया कि इस मुश्किल सफर पर कैसे चलना है और कैसे फिसलने से बचना है. बलिया से चुनाव जीतकर विधायक बने दयाशंकर पहली-पहली बार मंत्री बने हैं. उन्होंने बताया कि मंत्रियों के साथ सीएम की बैठक में लंबी मुलाकात के दौरान क्या बात हुई. योगी सरकार वन में कैबिनेट के कामकाज के मामले में बड़ा नाम रहे ब्रजेश पाठक को इस बार अपने काम का इनाम मिला है.
यह भी पढ़ें-
देश में Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों की क्या है वजह? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ABP News को बताया
भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर चीन का बड़ा बयान, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रखा तीन सूत्री दृष्टिकोण का प्रस्ताव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)