UP State Capital Region: एनसीआर की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में राज्य राजधानी क्षेत्र गठित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने आदेश दिया है कि 'उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र' के लिए लखनऊ (Lucknow) व आसपास के जिलों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार करें. सीएम योगी ने साथ ही कहा है कि यूपी में भूमाफिया स्वीकार नहीं है, भूमाफियाओं के खिलाफ विकास प्राधिकरण व नगरीय निकाय और तेज कार्रवाई करें. 


सीएम योगी ने शुक्रवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आवास विकास परिषद व शहरी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि विकास प्राधिकरण निवेश, रोजगार और नवाचार के लिए स्वतः स्फूर्त प्रयास करें. उन्होंने कहा कि सोलर सिटी अयोध्या दुनिया को ऊर्जा संरक्षण का संदेश देगी. मुख्यमंत्री ने इस दौरान लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण का प्रस्ताव भी मांगा है. 


सीएम योगी ने दिए ये आदेश


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विगत 5 वर्ष में उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय नगरीय अवस्थापना सुविधाओं में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. आरआरटीएस और मेट्रो जैसी अत्याधुनिक नगरीय परिवहन हो या शुद्ध पेयजल, इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विकास, एक्सप्रेस-वे की रफ्तार हो या कि कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था हर क्षेत्र में तकनीक की मदद से आम शहरवासी को 'ईज ऑफ लिविंग' का अनुभव हो रहा है. प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप अगर हमें $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करना है तो हमें शहरीकरण को बढ़ाना होगा. विकास प्राधिकरणों की भूमिका इसमें बहुत अहम है. हमें नगरीय नियोजन का मॉडल देना होगा. सभी प्राधिकरण अपने विजन के अनुरूप ऐसे प्रयास करें. 


आगामी 50 वर्षों की स्थिति को ध्यान में रखकर प्लान करें- सीएम


उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं का निर्धारण करते समय आगामी 50 वर्षों की स्थिति को ध्यान में रखें. मास्टर प्लान में सुनियोजित विकास का पूरा खाका होना चाहिए. हर विकास प्राधिकरण/नगरीय निकाय में टाउन प्लानर की तैनाती की जाए. प्राधिकरणों को अपनी परियोजनाओं के लिए वित्तीय प्रबंधन भी खुद ही करने पर गम्भीरता से विचार करना होगा. नए शहर बसाने हों या कोई अन्य ग्रीन फील्ड परियोजना इनकी प्लानिंग ऐसी हो कि यहां कॉमर्शियल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. इससे प्राधिकरण को आय होगी, जो संबंधित परियोजना में उपयोग हो सकेगी. 


हर कॉलोनी में सभी जरूरी सुविधाएं हों- सीएम


सीएम ने कहा कि सभी प्राधिकरण, स्थानीय निकाय यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी किसी भी परिस्थिति में अवैध बस्तियां/रिहायशी कॉलोनी बसने न पाए. हर कॉलोनी में सभी जरूरी सुविधाएं हों. अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना पर तेजी से कार्य किया जाए. यह प्रयास वैश्विक पटल पर अयोध्या को एक विशिष्ट पहचान देने वाला होगा. अयोध्या से पूरी दुनिया को ऊर्जा संरक्षण का महान संदेश मिलेगा. यहां के ऐतिहासिक स्थलों पर भित्ति चित्र कलाकृति, राम कथा गैलरी, ओपन एयर थियेटर से जुड़े का समय से पूरे होने चाहिए. रामायण परंपरा की 'कल्चरल मैपिंग' कराई जाए. इसी प्रकार, राम वन गमन पथ पर रामायण वीथिकाओं का निर्माण कराने की कार्यवाही हो. 


लखनऊ मेट्रो के अगले चरण का प्रस्ताव भी मांगा  


मुख्यमंत्री योगी (Cm Yogi) ने कहा कि राजधानी लखनऊ में मेट्रो (Lucknow Metro) की सेवा आम जन को खूब भा रही है. कोविड काल से पूर्व करीब 72000 यात्री हर दिन इस सेवा का लाभ लेते रहे हैं, अब एक बार फिर मेट्रो में यात्रियों की संख्या पूर्ववत हुई है. लखनऊ मेट्रो के अगले चरण के विकास का प्रस्ताव तैयार कर एक सप्ताह में प्रस्तुत किया जाए. मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में गोकुल और बलदेव के क्षेत्र को समाहित करते हुए इसका विस्तारीकरण किया जाना चाहिए. इस सम्बंध में औपचारिक प्रस्ताव तैयार किया जाए.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: यूपी निगम चुनाव में किसे टिकट देगी BJP? प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आया बड़ा बयान


UP News: उत्तर प्रदेश में कहां-कहां से आ रहा है नशा? यूपी पुलिस को पता चले अंतरराष्ट्रीय रूट