Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण के तहत गर्भगृह का काम आज से शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे. जिस दौरान कई उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय समेत बड़ी संख्या में साधू संत मौजूद होंगे.
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह लखनऊ से अयोध्या पहुंचेंगे. जिसके बाद वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जायेंगे. यहां से निकल कर सीएम योगी राम लला के दर्शन के बाद प्रस्तावित राम मंदिर के गर्भगृह की आधार शिला रखेंगे.
3 घंटे अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी
राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला के कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के 60 साधु संत और सभी जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखने के दौरान सीएम योगी रामानुज संप्रदाय के कथावाचक राघवाचार्या के दक्षिण भारतीय शैली में बनवाए गए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. अयोध्या में अपने 3 घंटे के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी लखनऊ को रवाना हो जाएंगे.
सीएम योगी का कार्यक्रम
- आज सुबह 9:10 बजे सीएम योगी अयोध्या के राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेंगे.
- 9:15 बजे योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी पहुंच दर्शन और पूजन करेंगे.
- इसके बाद 9:30 बजे राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच रामलला के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे.
- 12:10 बजे वह रामलला सदन में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.
- तकरीबन 12:20 बजे तक वह राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंच लखनऊ लौट जाएंगे.
- वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का हेलीकॉप्टर सुबह 8:40 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा.