नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन की शुरुआत कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज से प्रदेश के सांसदों और विधायकों से संवाद कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. आज पहली कड़ी में योगी बदायूं, संभल, मुरादाबाद, सहारनपुर और शाहजहांपुर के विधायकों और सांसदों से मिलेंगे, उनसे फ़ीडबैक लेंगे.


सीएम योगी इससे पहले भी हफ्ते में तीन दिन जनप्रतिनिधियों से मिलने का कार्यक्रम कर चुके हैं. लेकिन उस दौरान सांसद और विधायक अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं लेकर आ जाते थे.


दरअसल इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी नेतृत्व प्रदेश की जनता का फीडबैक लेना चाहता है. 2019 में प्रदेश की जनता को बीजेपी से क्या उम्मीदें और वर्तमान सरकार का कामकाज कैसा है, इसी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. इस फीडबैक को रिचर्स टीम को देकर बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए एक ठोस रणनीति बनाएगी.


आज सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात रात करीब आठ बजे होगी. बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा होगी, इसे लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है.