गाजियाबाद: तब्लीगी जमात के जिन लोगों को जांच के लिए अलग-अलग अस्पताल में क्वॉरंटाइन किया गया है वो डॉक्टर और नर्सों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. ऐसा ही मामला गाजियाबाद के MMG अस्पताल से सामने आया. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.


सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर जैसी घटना यूपी में कहीं नहीं दिखनी चाहिए. इसके लिए कानूनन जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी हो वो करिए. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में जिन लोगों ने ये हरकत की, उस प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख्ती की जानी चाहिए और उन्हें कानून का पालन करना सिखाना चाहिए.


क्या था पूरा मामला


बता दें कि तबलीगी जमात के जो लोग गाजियाबाद के MMG अस्पताल में क्वॉरंटाइन हैं. आरोप है कि वह वार्ड में नग्न अवस्था में चारों ओर घूम रहे थे और नर्सों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. इस मामले में गाजियाबाद DM ने CMO गाजियाबाद द्वारा पुलिस को पत्र लिखने के बाद जांच का आदेश दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


शिकायत में क्या लिखा है


''आपको सूचित किया जाता है कि हमारे अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में जो भी जमात से आए हुए मरीज भर्ती किए गए हैं वो बहुत ही अनुचित व्यवहार कर रहे हैं. बिना पैन्ट के वॉर्ड में घूम रहे हैं, स्टाफ को अश्लील इशारे कर रहे हैं, वार्ड में गंदे-गंदे गाने सुन रहे हैं, हमारे हाउसकिपिंग स्टाफ से बीड़ी और सिगरेट मांग रहे हैं, जब इन्हें दूर रहने को कहा जाता है तो साथ में बैठकर बातें करते हैं.''


दो दिन पहले छह जमातियों को अस्पताल में कराया गया था भर्ती


बता दें कि दो दिन पहले गाजियाबाद के एम एम जी अस्पताल में छह जमातियों को भर्ती कराया गया. ये लोग निजामुद्दीन मरकज में शिरकत करने के बाद गाजियाबाद के मंसूरी इलाके में लौटे थे. जांच के बाद पता चला कि इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव है. अब नर्सों के साथ बदसलूकी का केस दर्ज होने के बाद इनमें से पांच को अस्पताल से हटाकर एक निजी कॉलेज आरकेजीआईटी में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


COVID-19: पॉजिटिव केस 2400 के पार, दिल्ली में 141 नए मामले आए, पढ़ें राज्यवार आंकड़े


तब्लीगी जमात गतिविधियों में शामिल 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया, वीजा भी रद्द