(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केशव मौर्य और दिनेश शर्मा नहीं तो यूपी में कौन होगा डिप्टी सीएम? योगी के शपथ ग्रहण के लिए बड़ी तैयारी
योगी आदित्यनाथ के साथ 57 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 22 से 24 कैबिनेट मंत्री बनाये जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद लखनऊ लौट चुके हैं. यहां सीएम बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे.
माना जाता है कि मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की तैयारी कर रहे योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पार्टी नेतृत्व के साथ वार्ता के दौरान सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में होली के बाद बीजेपी सरकार का शपथग्रहण समारोह होने की संभावना है.
सूत्रों ने बताया कि, लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण होगा. यूपी के जिलों में एलईडी स्क्रीन लगाकर शपथग्रहण दिखाया जाएगा. इस समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया जा सकता है. एबीपी न्यूज़ को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, होली के बाद 20 या 21 मार्च को लखनऊ में योगी सीएम की शपथ ले सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा इस बार योगी के मंत्रिमंडल से बाहर हो सकते हैं, उन्हें पार्टी संगठन में जिम्मेदारी मिल सकती है. केशव प्रसाद मौर्य को भी पार्टी कुछ अलग नई जिम्मेदारी दे सकती है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को इस बार कोई बड़ी भूमिका दी जाएगी. महिला वोटरों के दम पर यूपी में डंका बजाने वाले योगी अपने मंत्रिमंडल में बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम बना सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के बड़े ब्राह्मण चेहरा ब्रजेश पाठक भी डिप्टी सीएम की रेस में हैं.
सूत्रों की मानें तो सीएम के साथ 57 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 22 से 24 कैबिनेट मंत्री बनाये जा सकते हैं. जबकि 7 से 9 मंत्री स्वतंत्र प्रभार के हो सकते हैं. बीजेपी को यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीट जीती हैं.