नई दिल्लीः यूपी में गुंडा राज को खत्म करने और महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक फॉर्मूला दिया. सीएम ने यूपी पुलिस को रोज 90 मिनट पैदल मार्च करने की सलाह दी. और अब इसका असर भी दिखने लगा है. गाजियाबाद में महिलाएं इस कदम से सुरक्षित महसूस कर रही हैं. वहीं पुलिस को भी अपने काम के लिए वाहवाही मिल रही है.
अगर यूपी में पुलिस मार्च पास और फिर पुलिस को महिलाओं का फूल देने वाला नजारा देखकर आप हैरान हो रहें हो जान लीजिए कि ये नई सरकार के आने के बाद होने वाले कुछ बदलावों में से एक है. आज से पहले गाजियाबाद पुलिस को ऐसा सम्मान शायद ही पहले मिला हो. सड़क पर महिलाएं यूपी पुलिस को फूल देती हुईं दिखीं. सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशी है और इस बात का भरोसा भी कि यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी रक्षा करेंगे. पुलिस के मार्च पास्ट में आई हुईं ज्यादातर महिलाओं ने कहा कि जो सीएम साहब ने किया है उससे वो बहुत सुरक्षित महसूस कर रही हैं वर्ना गाजियाबाद में
लड़कियों का तो कहीं निकलना भी मुश्किल हो गया था.
इसी भरोसे को कायम करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को 90 मिनट का गुरुमंत्र दिया है. सीएम साहब ने पुलिस अधिकारियों को अपने दलबल के साथ रोज करीब 90 मिनट तक अपने इलाके में पैदल मार्च करने की सलाह दी है. ताकि पुलिस पर लोगों का भरोसा बढ़े. गाजियाबाद के एस एस पी दीपक कुमार रोजाना ऐसा कर भी रहे हैं. वो रास्ते में महिलाओं से पूछना नहीं भूलते कि उनको कोई परेशानी तो नहीं.
गाजियाबाद के एस एस पी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ऐसा इसलिए कर रही है ताकि लोगों में सुरक्षा का भाव हो और डर खत्म हो. कुछ ऐसी ही तस्वीरें यूपी के दूसरे इलाकों से भी आई हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में भी एसएसपी गौरव ग्रोवर की अगुवाई में पुलिस की टीम ने 90 मिनट तक पैदल मार्च किया. इस दौरान अवैध पार्किंग हटाई गई. और कई लोगों को चेतावनी भी दी गई.
नोएडा के एएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि ऐसा करके पुलिस जनता को भरोसा दिला रही है कि वो उसके साथ है और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा और जनता को डर से मुक्त किया जाएगा. 90 मिनट के इस सुपर फॉर्मूले का असर जमीनी तौर पर नजर आ रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस पहल से महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं.