Pakistan Nuclear Weapon: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान जाने वाले एक जहाज को मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर पकड़ा है. ये जहाज चीन से पाकिस्तान जा रहा था. चीन के ओर से भेजे गए इस जहाज में परमाणु हथियार बनाने और बैलिस्टिक मिसाइल से जुड़े कंसाइनमेंट के शक में भारत ने इसे रोका है. अब डीआरडीओ की रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार प्रोग्राम में संभावित उपयोग के लिए चीन से भेजी जा रही संदिग्ध वस्तुओं की जब्ती के मामले में डीआरडीओ टीम ने मंगलवार (5 मार्च) को अपनी आधिकारिक रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी है.
परमाणु हथियार में इस्तेमाल हो सकती हैं सीएनसी मशीनें
डीआरडीओ विशेषज्ञों की रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े आकार की कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीनें दोहरे उपयोग वाले उपकरण हैं. डीआरडीओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इनका उपयोग सैन्य अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है.
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक सीएनसी मशीनों का इस्तेमाल नॉर्थ कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रमों में करता रहा है. वहीं, पाकिस्तान ने रविवार (3 मार्च) को चीन के जहाज की भारत में जब्ती की कार्रवाई पर विरोध जताया. पाकिस्तान ने इसे खराद मशीन बताते हुए एक सामान्य सा मामला करार दिया है.
चीनी कंसाइनमेंट में इटली की सीएनसी मशीन
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट अनुसार पाकिस्तान जा रहे चीन के कंसाइनमेंट में एक सीएमसी मशीन है, जिसे इटली की कंपनी ने बनाया है. डीआरडीओ ने ये साफ कर दिया है कि सीएनसी मशीन का इस्तेमाल पाकिस्तान अपने मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम में कर सकता है.
ये कंसाइनमेंट 22,180 किलो का है और इसे ताइयुआन माइनिंग इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट कंपनी लिमिटेड की ओर से पाकिस्तान भेजा रहा था. सीएनसी मशीनें कंप्यूटर से चलाई जाती हैं. ये मशीनें दक्षता, स्थिरता और सटीकता प्रदान करती हैं, जो मानवीय रूप से संभव नहीं है.
वासेनार अरेंजमेंट में शामिल हैं सीएनसी मशीनें
इन मशीनों को 1996 से वासेनार व्यवस्था में शामिल किया गया है. इस अंतरराष्ट्रीय हथियार नियंत्रण व्यवस्था का उद्देश्य नागरिक और सैन्य दोनों उपयोग वाले उपकरणों के प्रसार को रोकना है, जिसके 42 सदस्य देशों में से एक भारत भी है. जो पारंपरिक हथियारों और दोहरे इस्तेमाल की मशीनों की आवाजाही पर जानकारी का आदान-प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: