नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ घोटाले का एक और बम फोड़ा. कपिल मिश्रा ने अब केजरीवाल सरकार पर सीएनजी किट घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में अबतक दस हजार नकली किट लगाए गए हैं.
दस हजार नकली किट लगाए जाने का दावा
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर सीएनजी किट घोटाले का आरोप लगाया और दस हजार नकली किट लगाए जाने का दावा किया. कपिल मिश्रा के मुताबिक दशमेश कंपनी ये सीएनजी किट लगाती है. इससे पहले एक फेक कंपनी को हाई कोर्ट ने बंद कर दिया था.
कनाडा से इम्पोर्ट नहीं होती CNG किट: कपिल मिश्रा
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसी पुरानी ऐड्रेस से टेक गैस, कनाडा नाम की एक कंपनी बनाई गई. इस कंपनी ने अपना कनाडा का जो पता दिया है, उस पते पर रेस्टोरेंट है. दस्तावेज के मुताबिक कनाडा से सीएनजी किट इम्पोर्ट नहीं होती.
एक किट 35 हजार की
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि चीन में बनी सीएनजी किट को दिल्ली इम्पोर्ट करके बेचा जा रहा है. डाबड़ी में इस किट को असेम्बल किया जाता है. दस हजार गाड़ी में नकली किट लग चुकी है. उन्होंने बताया कि एक किट 35 हजार रुपए की आती है.