CNG PNG Price Hike in Delhi NCR: एक और झटका, अब बढ़े CNG और PNG के बढ़े दाम, जानें नई कीमतें
CNG PNG Price Hike in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG के दाम में बढ़ोतरी की गई है. नई दरें मंगलवार सुबह से लागू हो गई है.
![CNG PNG Price Hike in Delhi NCR: एक और झटका, अब बढ़े CNG और PNG के बढ़े दाम, जानें नई कीमतें CNG PNG price in Delhi Noida CNG PNG Price Hike in Delhi NCR: एक और झटका, अब बढ़े CNG और PNG के बढ़े दाम, जानें नई कीमतें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/02155612/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG के दाम में बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी गैस के दाम में 70 पैसे प्रति किलोग्राम और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) गैस में 91 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. नई दरें आज सुबह छह बजे से लागू हो गई है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बयान में कहा कि दिल्ली में अब कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 49.08 प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी मिलेगी. दिल्ली में अब पीएनजी की नई कीमत 28.41 रुपये प्रति एसएम होगी.
With effect from 6 am on 2nd March 2021, revised CNG price in NCT of Delhi is Rs.43.40/- per kg; while revised PNG price is Rs.28.41/- per SCM (including VAT).
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) March 1, 2021
बता दें कि सोमवार को ही रसोई गैस यानी एलपीजी में प्रति सिलेंडर 25 रुपये की और वृद्धि हुई. एक माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चौथी बार बढ़े हैं. फरवरी से अब तक 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपये बढ़ चुके हैं.
दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गया है. यह वृद्धि सभी श्रेणियों...सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले दोनों सिलेंडरों में की गई है.
ये भी पढ़ें:
गोगरा और हॉट-स्प्रिंग से हटी भारत-चीन की सेना लेकिन 15 किलोमीटर की दूरी पर है बड़ी संख्या में तैनाती
पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी के भाई की कार को पिकअप ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)