नई दिल्लीः आम लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले ही परेशान हैं, अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 प्रति किलोग्राम रुपये हो गई है. वहीं, घरेलू उपयोग के लिए पीएमजी के भाव 29.66 एससीएम हो गए हैं.


इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी कि दिल्ली के अलावा  नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 49.08 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 49.98 रुपये किलो हो गए हैं. यहां पर पीएनजी की कीमत 29.61 रुपये प्रति एससीएम होगी. यह कंपनी दिल्ली और एनसीआर में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है. सीएनजी-पीएनजी की नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं.



पेट्रोल- डीजल के दाम भी बढ़े
वहीं, पेट्रोल, डीजल भी आज और महंगा हो गया. पेट्रोल आज 35 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हो गया है. दिल्ली में इंडियन ऑयल पंप पर पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. देश के सभी बड़ी शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है.


कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 100.23 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 100.62 रुपये प्रति लीटर हो गई. चेन्नई और मुंबई में पेट्रोल की कीमतें कुछ समय पहले ही सेंचुरी का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. मुंबई में यह 29 मई को 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गई. मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 106.59 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.


यह भी पढ़ें-


Modi New Cabinet: जानिए कैबिनेट विस्तार में किस राज्य से कितने-कितने मंत्री बनाए गए, किसे मिला कौनसा पद


Corona Cases: 24 घंटे में 45 हजार नए कोरोना संक्रमण मामले आए, 784 एक्टिव केस बढ़े