बुधवार को सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में एक किलो सीएनजी के लिए लोगों को 66.61 रुपए खर्च करने होंगे. बढ़ती सीएनजी की कीमतों का असर ओला उबर कैब ड्राइवरों पर भी पड़ा है जिसकी वजह से उनकी कमाई घट गई है. इसका असर ये हुआ है कुछ कैब ड्राइवरों ने अपनी कार में AC चलाने के अलग से पैसे वसूलने शुरू कर दिए हैं. कुछ कैब वालों ने तो बाकायदा एक बोर्ड लगाकर उस पर अलग से AC चलाने के चार्जेज लिखे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी इस तरह की कई पोस्ट वायरल हो रहीं हैं. हमने कई ऐसे ड्राइवर से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कैमरे के आगे बोलने से मना कर दिया.


कैब ड्राइवर मुख्तार अली बताते हैं कि "कमाई का खर्चा नहीं निकल पा रहा है ओला की तरफ से भी किराया बढ़ाया नहीं जा रहा है. हम चाहते हैं कि ओला की तरफ से भी किराया बढ़ाया जाना चाहिए जिससे हमारा खर्च निकल पाए. जितनी सीएनजी लग रही है आजकल गर्मियों में वो ऐसी चलाने पर खत्म हो जा रही है जिसकी वजह से खर्च बहुत ही कम निकल पा रहा है. हम लोग रोज के कमाने खाने वाले ड्राइवर हैं सीएनजी महंगी हो रही है बचन नहीं हो पा रही है अन्य घर के भी खर्च होते हैं वो नहीं निकल पा रहे हैं."


गरीबों के जेब पर पड़ेगी फर्क


ओला कैब ड्राइवर मोहम्मद फरमान बताते हैं कि "सीएनजी के दाम बढ़ने से हमारी कमाई पूरी तरह से खत्म हो गई है. किराया बढ़ नहीं रहा है ओला वालों ने भी किराया बढ़ाया नहीं है ऐसे में कहां से कमाएंगे. सीएनजी के दाम बढ़ने की वजह से ही कुछ ड्राइवर ऐसी चलाने के एक्स्ट्रा चार्ज ले रहे हैं क्योंकि कमाई हो नहीं रही है किसी तरह से घर भी चलाना है काम भी चलाना है. इससे सिर्फ गरीब की जेब पर फर्क पड़ा है. पहले सीएनजी के दाम जब स्थिर थे तब इतनी बचत हो जाती थी जिससे घर का खर्च चल जाता था अब वह सब खत्म हो गया है."


सीएनजी की कीमतों में 14 रुपए तक बढ़ोतरी


अगर कंपनियां किराया बढ़ाती है तो ऐसे में कस्टमर आने कम हो जाएंगे, जिसकी वजह से कम राइड़ मिलेगी यह एक कारण है जिसकी वजह से किराया नहीं बढ़ाया जा रहा है. पिछले 3 महीने में सीएनजी की कीमतों में 14 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है. 1 जनवरी को सीएनजी की कीमत 52 रुपए प्रति किलो के करीब थी, अब वो बढ़कर 66.61 रुपए प्रति किलो हो गई है.


ये भी पढ़ें:


'चुप हूं तो चुप रहने दो... तुमने जनरल बाजवा को हटाने की कोशिश की', इमरान की पार्टी के सदस्य का वीडियो में सनसनीखेज खुलासा



पाकिस्तान में आज बड़ा फैसला मुमकिन, क्या भंग पाकिस्तानी संसद को बहाल करेगा सुप्रीम कोर्ट?, दोपहर 12 बजे फिर सुनवाई