दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़े
दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं.हालांकि कंपनी ने कुकिंग गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में सीएनजी की कीमत में सोमवार को एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. ये कंपनी ऑटोमोबाइल के लिए CNG की आपूर्ति करती है और घरेलू रसोई के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है.
पाइपिंग कुकिंग गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
2 जून को सुबह 6 बजे से प्रभावी होने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में CNG की कीमत 42 रुपये प्रति किलोग्राम से 43 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इंद्रप्रस्थ गैस ने कहा कि हालांकि, पाइपिंग कुकिंग गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. कंपनी ने 3 अप्रैल से सीएनजी की कीमत में 3.2 रुपये प्रति किलोग्राम और प्राकृतिक गैस की दर में 1.55 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी. 25 मार्च से लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में ईंधन की बिक्री में 90 प्रतिशत तक की गिरावट आई.
कंपनी की ओर से किया गया ट्वीट
सूत्रों ने कहा कि बिक्री में गिरावट के बावजूद, कंपनी ने वेतन का भुगतान, बिजली कनेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क, उपकरणों के रखरखाव और किराए पर खर्च करना जारी रखा. उन्होंने कहा कि इन फीस को वसूलने के लिए फर्म ने सीएनजी की कीमतें बढ़ाई हैं. आईजीएल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, " नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की रिटेल प्राइस 47.75 रुपये / किलोग्राम से बदल कर 48.75 रुपये / किलोग्राम की जा है."
CNG retail price in NCT of Delhi being revised from Rs.42/ kg to Rs.43/ kg, w.e.f. 6 am on 2nd June 2020.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) June 1, 2020
हरियाणा के करनाल जिले में सीएनजी की दर 50.85 रुपये प्रति किलोग्राम और रेवाड़ी में 55 रुपये प्रति किलोग्राम से 54.15 रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें-
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका खारिज, अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी