Haryana: 'आखिर कब तक कोई इंसान चुप रहेगा', खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कोच का फूटा गुस्सा
Sandeep Singh: पीड़िता ने बताया कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया कि वे खेल मंत्री और मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे और इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच कराएंगे.
![Haryana: 'आखिर कब तक कोई इंसान चुप रहेगा', खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कोच का फूटा गुस्सा Coach who accused Minister Sandeep Singh of sexual harassment met Home Minister Anil Vij Haryana: 'आखिर कब तक कोई इंसान चुप रहेगा', खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कोच का फूटा गुस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/0240d01d217dff676bf828ea93e289e61672584580203398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली जूनियर एथलेटिक्स कोच ने आज राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की. इस दौरान पीड़िता ने दावा किया कि अगर संदीप सिंह को गिरफ्तार किया जाता है तो और भी महिलाएं सामने आएंगी जिनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ है.
पीड़िता ने कहा कि खेल मंत्री ने फरवरी से बार-बार परेशान किया. विरोध करने के बावजूद संदीप सिंह ने अपनी हरकतें जारी रखीं. जूनियर एथलेटिक्स कोच ने कहा कि आखिर कब तक कोई इंसान चुप रहेगा? एक समय आता है जब आपको अपनी आवाज उठानी पड़ती है.
गृह मंत्री अनिल विज ने दिया आश्वासन
कोच ने कहा कि उनकी शिकायत के बाद खेल मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा. इसके साथ ही पीड़िता ने बताया कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया कि वे खेल मंत्री और मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे और इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच कराएंगे.
आरोप के बाद इस्तीफा दे चुके हैं संदीप सिंह
गौरतलब है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने छेड़छाड़ की शिकायत के बाद खुद सामने आकार आरोपों को झूठा बताया उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी। जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं.
संदीप सिंह के चंगुल से छूटकर भागी कोच
अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि संदीप सिंह मुझे पहली बार जिम में देखा था. फिर उन्होंने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के जरिये मैसेज भेजे. उसने आरोप लगाया कि 1 जुलाई को उन्होंने स्नैपचैट कॉल किया और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए मुझे सेक्टर 7, चंडीगढ़ में अपने आवास पर आने के लिए कहा. लगभग 6.50 बजे उन्होंने मुझे अपने कार्यालय में बुलाया और मेरे साथ छेड़छाड़ की. इस दौरान मेरी टी-शर्ट फट गई. किसी तरह मैं उनके चंगुल से छूटकर बाहर गई.
चंडीगढ़ पुलिस कर रही जांच
इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एथलेटिक्स कोच के लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है. संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)