कोयला घोटाला: ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से सीबीआई ने 2 घंटे तक की पूछताछ, ज्यादातर सवालों के नहीं दिए जवाब
मंगलवार को दोपहर में सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची. सीबीआई की टीम में आठ सदस्य थे. रुजिरा बनर्जी से दो घंटे तक पूछताछ चली. सूत्रों के मुताबिक, वो ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे पाईं.
कोलकाता: कोयला घोटाले में सीबीआई ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, रुजिरा ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दे पाईं. आज दोपहर में सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पर पहुंची थी. सीबीआई की टीम के पहुंचने से पहले ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची थीं. वे वहां करीब दस मिनट तक रुकी थीं.
सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम का नेतृत्व एसपी विश्वजीत दास कर रहे थे. इसमें दो महिला अफसर भी शामिल थीं. रुजिरा बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए वह 23 फरवरी 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक उपलब्ध रहेंगी.
बता दें कि सोमवार अभिषेक बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर से सीबीआई ने पूछताछ की की थी. कल मेनका से सीबीआई ने साढ़े तीन से चार घंटे तक पूछताछ की थी. सीबीआई की दो महिला अधिकारी पूछताछ के लिए सोमवार को रुजिरा की बहन मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंची थी और उनसे पूछताछ की थी.
सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी के नेता के रिश्तेदारों से सीबीआई पूछताछ कर रही है. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
पश्चिम बंगाल चुनाव: क्रिकेटर मनोज तिवारी तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल