नई दिल्लीः कोल घोटाले मे बडा खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि कोयला प्राइवेट जमीन से भी निकाल कर बेचा गया था. घोटाले की रकम से खरीदी गई 250 प्रापर्टी को जब्त करने के लिए सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के चार जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिख कर कार्रवाई करने को कहा है. उधर कोल घोटाले मे रिश्वत की रकम को ब्याज पर चलाने के मामले मे सीबीआई ने बंगाल के व्यवसायी बर्नवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है और इस मामले के मुख्य आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला की लोकेशन नेपाल मे मिली है.
पश्चिम बंगाल मे चुनाव कि अधिघोषणा होने के साथ ही सीबीआई की सरगर्मी भी तेज हो गई है सीबीआई ने इस मामले मे शुक्रवार को एक व्यवसायी रंधीर बर्नवाल के यहां छापेमारी की थी जांच एजेंसियो की छापेमारी एक सीए के यहां भी हुई और इस दौरान पता चला कि कुछ सरकारी अधिकारियो को मिली कथित घूस की रकम को ब्याज पर भी दिया गया था और उससे अचल संपत्ति भी खरीदी गई थी. सीबीआई ने इस मामले मे आज व्यवसायी रंधीर बर्नवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था.
सीबीआई सूत्रो के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान अनेक अहम खुलासे हो रहे है खुलासा यह कि कोयला घोटाला केवल सरकारी खदानो से ही नही हुआ बल्कि इस मामले के मुख्य आरोपी अनूप लाला ने खदानो के बगल की प्राइवेट जमीने खरीद कर और सरकारी अधिकारियो की मिलीभगत से प्राइवेट जमीन से भी कोयला निकलवाया था अब ऐसी 250 प्राप्रर्टी जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसका इस घोटाले से रिश्ता है.
सूत्रो के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले मे पहले कोर्ट से इन जमीनो को जब्त करने के आदेश कराए थे और उसके बाद सीबीआई ने इस मामले मे पश्चिम बंगाल के चार जिला मजिस्ट्रेट्रो से इन जमीनो को जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने के लिए पत्र लिखा है इन डीएम से कहा गया है कि इन जमीनो को तत्काल जब्त कर लिया जाए जिससे ना तो इन्हे बेचा जा सके और ना ही इनसे भविष्य मे कोयला निकाला जा सके.
सूत्रो ने बताया कि सीबीआई यह भी जानना चाहती है कि ये सारी प्राप्रर्टी केवल अनूप मांझी उर्फ लाला की है या इनमे राजनेताओ और नौकरशाहो की बेनामी भी है चूंकि लाला ने जब इस मामले मे ममता के भतीजे अभिषेक के करीबी कहे जाने वाले विनय मिश्रा से संपर्क किया था उस समय लंबी डील होने के तथ्य सामने आ रहे है सीबीआई इन दोनो को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि विनय मिश्रा दुबई और बांग्लादेश मे आ जा रहा है और अपनी लोकेशन बदल रहा है वही अनूप लाला की नेपाल मे लोकेशन मिली है. सीबीआई के मुताबिक जिस दिन इन दोनो मे से एक भी हाथ आ गया इस मामले की परत दर परत खुल जायेगी और अनेक बडे चेहरे पूरी तरह से बेनकाब हो जायेगे.