Maharashtra Coal Block Scam: पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता को 3 साल की जेल, महाराष्ट्र कोल ब्लॉक आवंटन मे धांधली के दोषी
Coal Block Allocation: कोर्ट ने 2012 में कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में दोषी पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और कोयला मंत्रालय में पूर्व संयुक्त सचिव केएस क्रोफा की सजा पर फैसला 3 दिन पहले सुरक्षित रखा था.
Former Coal Secretary HC Gupta: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता (HC Gupta) को 3 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने एचसी गुप्ता को ये सजा नागपुर (Nagpur) की एक निजी कंपनी को कोयला खदान आवंटन (Coal Block Allocation) में धांधली को लेकर सुनाई है. ये केस महाराष्ट्र (Maharashtra) की एक कोयला खादान से जुड़ा हुआ है. कोर्ट ने इसी मामले में कोयला मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव केएस क्रोफा को भी दो साल की सजा सुनाई है.
राउस एवेन्यू कोर्ट ने दोनों ही लोगों को पिछले हफ्ते अदालत ने दोषी ठहराया था. तो वहीं कोर्ट ने इस मामले में निजी कंपनी के निदेशक मुकेश गुप्ता को भी 4 साल की सजा सुनाई है. विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने इन सभी को आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी में शामिल होने का दोषी करार दिया था.
फैसला सुरक्षित रख आज सुनाई सजा
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने साल 2012 में महाराष्ट्र कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले के मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और कोयला मंत्रालय में पूर्व संयुक्त सचिव केएस क्रोफा की सजा पर फैसला तीन दिन पहले सुरक्षित रख लिया था. स्पेशल जज अरूण भारद्वाज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आज फैसला सुनाने का आदेश दिया था.
20 सितंबर 2012 को सीबीआई ने दर्ज किया था केस
197 पेज के फैसले में कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने कहा था कि एचसी गुप्ता (HC Gupta) पूर्व प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव के साथ तीन बार की बैठकों में उन्हें महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोहारा पूर्वी कोल ब्लॉक आवंटन (Coal Block Allocation) के मामले में गलत सूचना दी. इस मामले को सीबीआई (CBI) ने 20 सितंबर 2012 को दर्ज किया था. इन लोगों पर आरोप था कि कोयला मंत्री (Coal Minister) और केंद्र सरकार के साथ धोखाधड़ी करने के लिए आपराधिक साजिश रची.
ये भी पढ़ें: कोयला घोटाला: कोर्ट ने पूर्व सचिव एचसी गुप्ता को दोषी ठहराया, तीन दिसंबर को होगा सजा का एलान
ये भी पढ़ें: Coal Block Allocation Scam: ‘कोयला घोटाला देश का सबसे बड़ा स्कैम’, CBI ने कोर्ट से की आरोपियों को अधिकतम सजा की मांग