दिल्ली के पावर प्लांट में कोयले की भारी कमी, AAP मंत्री ने केन्द्र को लिखा पत्र
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने केन्द्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार तेजी से कम होने के कारण दिल्ली में बिजली संकट पैदा हो सकता है.
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने केन्द्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार तेजी से कम होने के कारण दिल्ली में बिजली संकट पैदा हो सकता है. आप सरकार ने मंत्री से इस मुद्दे को राष्ट्रीय राजधानी में कोयला लाने वाली रेलवे के साथ उठाने का अनुरोध किया.
Delhi Power Minister Satyendar Jain wrote a letter to Union Min RK Singh on shortage of coal supply to NCR power plants due to non-availability of transportation rakes with Indian railways.He also urged the Union Min to take up the matter with Railways to avoid load shedding pic.twitter.com/VfwTXawKIR
— ANI (@ANI) June 27, 2018
सिंह को लिखे पत्र में दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दादरी एक और दो, झज्जर और बदरपुर के तापीय विद्युत केंद्रों पर ट्रांसपोर्टेशन रैक उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से कई दिनों से कोयले की अत्यंत कमी है. जैन ने पत्र में लिखा कि 19 जून से कोयले का भंडार निरंतर कम हो रहा है और यह करीब 90 हजार मैट्रिक टन तक पहुंच गया है जो केवल डेढ दिन की जरूरत को पूरा करने वाला है
जैन ने कहा कि आमतौर पर इन बिजली संयंत्रों पर कम से कम 15 दिन का भंडार रखा जाता है. इसलिए स्थिति बहुत गंभीर है.
ये भी पढ़ें:
कौन थे कबीरदास, जिनकी मजार पर आज पीएम मोदी चढ़ाएंगे चादर?
यूपी के संत कबीरनगर में आज मजार पर चादर चढ़ाएंगे पीएम मोदी, जनसभा को भी करेंगे संबोधितकबीर की मजार पर सीएम योगी आदित्यनाथ का टोपी पहनने से इनकार
गुजरात बीजेपी में बगावत, तीन विधायक बोले- ‘बाबू राज में अटके हैं विकास के काम'