नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने केन्द्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार तेजी से कम होने के कारण दिल्ली में बिजली संकट पैदा हो सकता है. आप सरकार ने मंत्री से इस मुद्दे को राष्ट्रीय राजधानी में कोयला लाने वाली रेलवे के साथ उठाने का अनुरोध किया.
सिंह को लिखे पत्र में दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दादरी एक और दो, झज्जर और बदरपुर के तापीय विद्युत केंद्रों पर ट्रांसपोर्टेशन रैक उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से कई दिनों से कोयले की अत्यंत कमी है. जैन ने पत्र में लिखा कि 19 जून से कोयले का भंडार निरंतर कम हो रहा है और यह करीब 90 हजार मैट्रिक टन तक पहुंच गया है जो केवल डेढ दिन की जरूरत को पूरा करने वाला है
जैन ने कहा कि आमतौर पर इन बिजली संयंत्रों पर कम से कम 15 दिन का भंडार रखा जाता है. इसलिए स्थिति बहुत गंभीर है.
ये भी पढ़ें:
कौन थे कबीरदास, जिनकी मजार पर आज पीएम मोदी चढ़ाएंगे चादर?
यूपी के संत कबीरनगर में आज मजार पर चादर चढ़ाएंगे पीएम मोदी, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
कबीर की मजार पर सीएम योगी आदित्यनाथ का टोपी पहनने से इनकार
गुजरात बीजेपी में बगावत, तीन विधायक बोले- ‘बाबू राज में अटके हैं विकास के काम'