Coal Smuggling Scam: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Paschim Bengal CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि यदि उनके परिवार के सदस्यों को केंद्र सरकार (Central Government) की किसी भी जांच एजेंसी से नोटिस मिलता है तो वह इससे कानूनी रूप से लड़ेंगी.


ममता बनर्जी की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला तस्करी घोटाले (Coal Smuggling Scam) में चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी (TMC MP Abhishek Banerjee) को शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए एक नया समन जारी किया.


ममता ने बीजेपी पर ऐसे कसा तंज


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा कि यदि मेरे परिवार को केंद्रीय एजेंसियों से नोटिस मिलता है तो मैं इससे कानूनी रूप से लड़ूंगी, हालांकि इन दिनों यह कठिन हो गया है, लेकिन मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी आरोप लगाती हैं कि कोयला घोटाले की रकम कालीघाट जा रही है, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. क्या रुपये मां काली के पास जा रहे हैं? बता पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के कालीघाट इलाके में रहती हैं. साथ ही यह इलाका अपने काली मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.


मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने में किसी की मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने किसी संपत्ति का अतिक्रमण किया है या ऐसा करने में किसी की मदद की है तो उसे ध्वस्त किया जा सकता है. 


ममता के रिश्तेदारों की बढ़ी संपत्ति


हाल के वर्षों में बनर्जी के रिश्तेदारों की संपत्ति कई गुना बढ़ने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर इसकी जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराने का अनुरोध किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले कई मंचों से केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने सोमवार को बीजेपी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल गैर-बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों को गिराने का आरोप लगाया था. 


इसे भी पढ़ेंः-


Jharkhand: मेड को टॉर्चर करने का किया विरोध तो सीमा पात्रा ने अपने ही बेटे पर किए जुल्म, पागलखाने में करा दिया भर्ती


Income Tax Raid: यूपी में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 जगहों पर आयकर विभाग ने मारा छापा