कोलगेट : पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता और दो अधिकारियों को तीन-तीन साल की सजा, मिली जमानत
कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के एक अन्य मामले में फैसला आ गया है. इसमें पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता और दो अन्य सरकारी नौकरशाहों को कोर्ट ने बुधवार को तीन साल की सजा सुनाई. हालांकि, सरकारी नौकरशाहों को बाद में जमानत मिल गई.
अदालत ने विकास मेटल्स और पावर लिमिटेड कंपनी पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया. अपने 33 पेज के फैसले में अदालत ने दोषी व्यवसायियों के उस दावे से असहमति जताई कि चूंकि कोई कोयला नहीं निकाला गया था इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ और कहा कि पर्याप्त कच्चे माल की अनुपलब्धता के परिणामस्वरूप वास्तव में देश के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास में कमी हुई है. यह मामला पश्चिम बंगाल में मोइरा और मधुजोर (उत्तर और दक्षिण) कोयला ब्लॉक वीएमपीएल को आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में सितंबर 2012 में एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई ने दोषी ठहराये गये पांच व्यक्तियों के लिए अधिकतम सात साल की सजा और निजी कंपनी पर भारी जुर्माना लगाने की मांग की थी.
इस अपराध में दोषियों को न्यूनतम एक साल और अधिकतम सात साल जेल की सजा हो सकती थी. अदालत ने 30 नवंबर को एच सी गुप्ता, कोयला मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव क्रोफा और मंत्रालय में तत्कालीन निदेशक (सीए-I) समरिया के साथ ही कंपनी, पाटनी और मलिक को भी दोषी ठहराया था. 31 दिसंबर 2005 से नवंबर 2008 तक कोयला सचिव रहने वाले गुप्ता को पहले ही कोयला ब्लॉक आवंटन के दो अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया था. इन मामलों में उन्हें दो और तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी. वह दोनों मामलों में जमानत पर हैं. क्रोफा दिसंबर 2017 में मेघालय के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुये हैं. उन्हें भी अन्य कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में दोषी ठहराया गया और दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी और वह जमानत पर हैं.
समरिया कोयला मंत्रालय में तत्कालीन निदेशक थे और अल्पसंख्यक मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं. उन्हें पहले भी एक अन्य मामले मे दोषी ठहराया जा चुका है और इसमें दो साल की सजा हुई थी. इस समय वह जमानत पर हैं. आदेश सुनाये जाने के बाद अदालत के निर्देश पर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आपराधिक कदाचार के लिए सभी को दोषी पाया गया. अभियोजन पक्ष ने कहा था कि कोयला ब्लॉक आंवटन घोटाला में कथित अनियमितताओं के 12 मामलों में गुप्ता आरोपी हैं.
सीबीआई ने यूपीए-1 और यूपीए-2 के शासनकाल के दौरान कोयला ब्लॉक आवंटन के 40 मामलों में कथित अनियमतिताओं के सिलसिले में आरोपपत्र दायर किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2014 को सभी कोयला घोटाले मामलों को विशेष रूप से निपटाने के लिए विशेष न्यायाधीश के रूप में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पराशर की नियुक्ति की मंजूरी दी थी. विशेष अदालत ने अब तक ऐसे छह मामलों पर निर्णय दिया है.
यह भी पढ़ें-
गवाह सुरक्षा योजना को सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी, सरकार से कहा इसे लागू करें राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा- "अब तो संवाददाता सम्मेलन करिये, सवालों के बौछारों का लुत्फ उठाइए" देखें वीडियो-