गुजरात: गुजरात के करीब अरब सागर में कोस्टगार्ड ने देश की अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ने का दावा किया है. कोस्टगार्ड के मुताबिक, पकड़ी गई 1500 किलो हेरोइन की कीमत कम से कम 4200 करोड़ रूपये आंकी गई है. नारकोटिक्स ड्रग्स की ये खेप पनामा के एक जहाज से गुजरात लाई जा रही थी. अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बड़ी बात ये है कि ड्रग्स की ये खेप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने थी.
ईरान से आ रहा था जहाज
कोस्टगार्ड के डीजी राजेन्द्र सिंह ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी है कि ये जहाज ईरान से आ रहा था और वहीं से ऐसा लगता है कि ड्रग्स की खेप को चढ़ाया गया था. हेरोइन को जहाज के पाइप और टैंक्स के अंदर छिपा कर रखा गया था.
कराची बंदरगाह भी रुका था जहाज !
जहाज को गुजरात के पोरबंदर लाया गया है और पकड़े गए जहाजकर्मियों से कोस्टगार्ड के अलावा, नेवी, आईबी, गुजरात पुलिस और कस्टम विभाग के अधिकारी कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, ये जहाज ईरान से आते हुए कराची बंदरगाह भी रूका था, उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
बरामद 1500 किलो हेरोईन की कीमत है 4200 करोड़ रूपए
अब तक की जानकारी के मुताबिक, इस जहाज का कैप्टन एक भारतीय मूल का नागरिक है जबकि बाकी क्रू-मेम्बर्स की नागरिकता के बारे में जांच पड़ताल जारी है. खुफिया एजंसियों की सूचना पर कोस्टगार्ड ने अरब सागर में शनिवार को अपने एक जहाज ' आईसीजी समुद्र पबक' और हेलीकॉप्टर को भेजा था. उसी दौरान इस मर्चेंट-शिप को पकड़ा गया जिसमें 1500 किलो हेरोइन गुजरात लाई जा रही थी. कोस्टगार्ड ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है.
अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स खेप
कोस्टगार्ड के अधिकारियों के मुताबिक, इस जहाज को गुजरात के एक ब्रेकिंग-यार्ड लाया जा रहा था. वहां पर इसे तोड़ने के बहाने छिपाई गई ड्रग्स को धीरे धीरे कर निकालकर देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाना था. ये देश की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप मानी जा रही है.