नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, इनसे निपटने के लिए सरकार ने अलग अलग तैयारी की है. इसी कड़ी में कोरोना की कम समय में ज्यादा टेस्टिंग के लिए COBAS-6800 नई अत्याधुनिक मशीन लाई गई है, जिसे एनसीडीसी को दिया गया है. गुरुवार से एनसीडीसी लैब में सैंपल टेस्टिंग COBAS-6800 पर होगी. ये अत्याधुनिक मशीन 24 घंटे में 1200 सैंपल्स टेस्ट कर सकती है. इससे ना सिर्फ एक साथ कई टेस्ट हो पाएंगे, बल्कि पेंडेंसी भी खत्म होगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को एनसीडीसी को ये मशीन दी. उन्होंने कहा, "क्योंकि ये मशीन रोबोटिक्स से लैस है, इसलिए किसी भी तरह के इंफेक्शन खास कर हेल्थ केयर वर्कर को इसका खतरा नहीं होगा. वहीं, इससे टेस्ट भी ज्यादा संख्या में होंगे और जल्द नतीजे आएंगे.
COBAS 6800 मशीन को टेस्टिंग के लिए न्यूनतम BSL2 + नियंत्रण स्तर के लैब की जरूरत होती है. इसलिए इसे किसी भी सुविधा पर नहीं रखा जा सकता है. COBAS-6800 वायरल हेपेटाइटिस बी एंड सी, एचआईवी, एमटीबी (दोनों राइफैम्पिसिन और आइसोनियाज़ाइड प्रतिरोध), पैपिलोमा, सीएमवी, क्लैमाइडिया, नेएसेरेमिया जैसे अन्य का पता लगा सकता है.
गुरुवार तक देश में 20 लाख सैंपल लिए गए और उसकी जांच की गई है. भारत में अब रोज़ाना एक लाख सैंपल टेस्ट करने की क्षमता हो गई है. भारत में 359 सरकारी और 145 प्राइवेट लैब है, जहां सारे कोविड 19 टेस्ट की सुविधा है.
अब तक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 78003 है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 2,549 मरीजों की जान जा जुकी है. फिलहाल देश में 49,219 एक्टिव पेशेंट्स है, यानी वो जिनका इलाज चल रहा है. अब तक कुल 26,235 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. भारत में रिकवरी दर 33.6% है. राहत की बात है कि लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है. बुधवार तक सिर्फ 3% मरीज आईसीयू, 2.7% ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 0.39% मरीज वेंटिलेटर पर है. वहीं देश में डबलिंग टाइम 13.9 दिन हो गया है.
आज 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां से पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक भी मामले की रिपोर्ट नहीं हुए है. ये राज्य है अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुदुचेरी, तेलंगाना. इसके अलावा, दमन और दीव, सिक्किम, नागालैंड और लक्षद्वीप ने अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है.