कोकीन कांड: बीजेपी नेता राकेश सिंह के घर पर छापेमारी, दो बेटों को पुलिस ने हिरासत में लिया
कोकीन मामले में बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद पामेला ने बीजेपी के ही नेता राकेश सिंह पर उन्हें फंसाने का आरोप लगा दिया था.
कोलकाता: पामेला गोस्वामी कोकीन मामले में कोलकात पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह के घर पर छापेमारी की. तीन घंटे की छानबीन के बाद पुलिस राकेश सिंह के दो बेटों को हिरासत में लेकर लाल बाजार ले गई. गौरतलब है कि इस मामले में गिरफ्तार पामेला 25 फरवरी तक पुलिस की कस्टडी में हैं.
19 फरवरी को गिरफ्तार हुई थीं पामेला
बता दें कि 19 फरवरी को कोकीन रखने के आरोप में बीजेपी की नेता पामेला गोस्वामी को उनके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया था. पामेला की कार और बैग से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुआ था. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ले जाने के दौरान पामेला ने बीजेपी नेता राकेश सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया था. पामेला ने कहा था कि सीआईडी को इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिए और राकेश सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि इस सब के पीछे उन्हीं का हाथ हैं.
पामेला के आरोपों पर राकेश सिंह की प्रतिक्रिया
वहीं पामेला के इन आरोपों को बीजेपी नेता राकेश सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया था. राकेश सिंह ने कहा था कि वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था, "ड्रग्स छोड़ें मैं तो चाय तक नहीं पीता हूं. मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं."
पामेला के ब्यूटी पार्लर पर हुई थी छापेमारी
इस मामले में जांच का दायरा बढ़ाते हुए कोलकाता पुलिस ने 21 फरवरी को पामेला गोस्वामी के ब्यूटी पार्लर पर भी छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि कहीं इस कोकीन कांड के पीछे कोई नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा है.