Cocaine Smuggling: एक ने अंडरगारमेंट में छिपाया तो दूसरे ने सैंडल में, हफ्तेभर के भीतर मुंबई एयरपोर्ट पर 14 करोड़ का कोकीन जब्त
Mumbai News: मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने हफ्तेभर के भीतर दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का कोकीन जब्त किया है.
Cocaine Smuggling at Mumbai Airport: मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officers) ने 9.8 करोड़ रुपये का कोकीन जब्त किया है. यह कोकीन (Cocaine) इथियोपिया (Ethiopia) की राजधानी आदिस अबाबा (Addis Ababa) से इथियोपियाई एयरलाइंस (Ethiopian Airlines) की फ्लाइट ईटी-610 के जरिये मुंबई लाया गया था.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने आरोपी से 980 ग्राम कोकीन बरामद किया है. आरोपी ने इस मादक पदार्थ को अंडरगारमेंट में छुपा रखा था.
Mumbai Airport Customs seized 980 grams of Cocaine worth Rs 9.8 crores from a pax arrived by Ethiopian Airlines flight ET-610 from Addis Ababa, Contraband was concealed in the undergarments. Pax has been arrested & remanded to judicial custody: Customs pic.twitter.com/NreVPZybxI
— ANI (@ANI) October 3, 2022
महिला ने सैंडल में ऐसे छिपा रखा था 4.9 करोड़ का कोकीन
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले गुरुवार (29 सितंबर) को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एक महिला यात्री को गिरफ्तार कर उसके सैंडल में छिपाया गया 4.9 करोड़ रुपये मूल्य का कोकीन बरामद किया था. मादक पदार्थ की तस्करी में जुटी महिला को संदेह के आधार पर पकड़ लिया गया. पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी थी.
एक अधिकारी ने रविवार (2 अक्टूबर) को बताया कि तलाशी के दौरान महिला के सैंडल में बने खोखले खांचों में छिपाकर रखा गया 490 ग्राम कोकीन बरामद किया गया जिसका बाजार मूल्य 4.9 करोड़ रुपये है. महिला को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पकड़ा था.
सीमा शुल्क विभाग ने दी ये जानकारी
मुंबई के सीमा शुल्क विभाग ने ट्वीट करके बताया कि कोकीन को छिपाने के लिए सैंडल में विशेष तरह के खांचे बनवाए गए थे. इसमें बताया गया कि यात्री को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी के ठिकाने और उसके बारे में विस्तृत जानकारी का पता लगाया जा रहा है.
मुंबई में विदेश से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सीमा शुल्क विभाग सख्त है. अधिकारी इन गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. अधिकारियों की सतर्कता के चलते हफ्तेभर के भीतर दो बार करोड़ों रुपये का कोकीन को जब्त किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-