Cocaine Smuggling at Mumbai Airport: मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officers) ने 9.8 करोड़ रुपये का कोकीन जब्त किया है. यह कोकीन (Cocaine) इथियोपिया (Ethiopia) की राजधानी आदिस अबाबा (Addis Ababa) से इथियोपियाई एयरलाइंस (Ethiopian Airlines) की फ्लाइट ईटी-610 के जरिये मुंबई लाया गया था. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने आरोपी से 980 ग्राम कोकीन बरामद किया है. आरोपी ने इस मादक पदार्थ को अंडरगारमेंट में छुपा रखा था. 






महिला ने सैंडल में ऐसे छिपा रखा था 4.9 करोड़ का कोकीन


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले गुरुवार (29 सितंबर) को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एक महिला यात्री को गिरफ्तार कर उसके सैंडल में छिपाया गया 4.9 करोड़ रुपये मूल्य का कोकीन बरामद किया था. मादक पदार्थ की तस्करी में जुटी महिला को संदेह के आधार पर पकड़ लिया गया. पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी थी. 


एक अधिकारी ने रविवार (2 अक्टूबर) को बताया कि तलाशी के दौरान महिला के सैंडल में बने खोखले खांचों में छिपाकर रखा गया 490 ग्राम कोकीन बरामद किया गया जिसका बाजार मूल्य 4.9 करोड़ रुपये है. महिला को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पकड़ा था.


सीमा शुल्क विभाग ने दी ये जानकारी


मुंबई के सीमा शुल्क विभाग ने ट्वीट करके बताया कि कोकीन को छिपाने के लिए सैंडल में विशेष तरह के खांचे बनवाए गए थे. इसमें बताया गया कि यात्री को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी के ठिकाने और उसके बारे में विस्तृत जानकारी का पता लगाया जा रहा है.


मुंबई में विदेश से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सीमा शुल्क विभाग सख्त है. अधिकारी इन गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. अधिकारियों की सतर्कता के चलते हफ्तेभर के भीतर दो बार करोड़ों रुपये का कोकीन को जब्त किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें- 


Amit Shah Jammu Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय के लोगों से मिले अमित शाह, क्या देंगे बड़ी सौगात?


Lumpy Disease: लंपी वायरस से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने बनाए ये 4 सेंट्रल पॉइंट, यहीं से लगेगी वैक्सीन