Bhubaneswar News: ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर सुरक्षाकर्मियों ने 22 किलो कोकीन जब्त किया. ओडिशा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईडीएसएफ) और सीमा शुल्क के अधिकारियों ने इस बंदगाह पर एक इंडोनेशियाई मालवाहक जहाज से 220 करोड़ की कोकीन जब्त की. कोकीन के पैकेट जहाज की क्रेन में छुपाए गए थे.
भुवनेश्वर कस्टम के अधिकारियों के अनुसार एमवी डेबी नामक इंडोनेशियाई मालवाहक जहाज पर काम कर रहे क्रेन ऑपरेटर ने जहाज पर कुछ संदिग्ध पैकेट देखे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने डॉग स्क्वाड ले जाकर उस इंडोनेशियाई जहाज पर छापा मारा और कोकीन के पैकेट जब्त कर लिए.
डेनमार्क रवाना होने वाला था यह जहाज
अधिकारी ने बताया कि इस जहाज ने मिस्र से अपनी यात्रा शुरू की और इंडोनेशिया में ग्रेसिक बंदरगाह के माध्यम से यहां पहुंचा. उन्होंने कहा कि यह जहाज यहां से स्टील प्लेट लेकर डेनमार्क के लिए रवाना होने वाला था.
भुवनेश्वर में कस्टम आयुक्त माधब चंद्र मिश्रा के अनुसार चेकिंग के दौरान कोकीन का पैकेट किसी विस्फोटक सामान की तरह लग रहा था, लेकिन स्कैन करने के बाद पता चला कि उस पैकेट में दवाएं छिपाई गई हैं. उन्होंने कहा, "शुरुआती जांच में पकड़े गए सामान की पुष्टि कोकीन के रूप में हुई."
चालक दल को किया गया गिरफ्तार
भुवनेश्वर कस्टम के अधिकारी ने बताया, "जहाज के चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा कोई और गिरफ्तारी नहीं की गई है." अधिकारी के अनुसार राजधानी भुवनेश्वर से एक कस्टम टीम को जांच में सहायता करने के लिए पारादीप पोर्ट भेजा गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक किलो कोकीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें : एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कड़ी टक्कर वाली सीटें बिगाड़ सकती हैं कांग्रेस-बीजेपी का खेल, एग्जिट पोल के आंकड़ों से समझें