Ladakh Weather: कश्मीर घाटी और लद्दाख (Ladakh) में कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, लद्दाख के पदुम में आज न्यूनतम तापमान -25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज वो लिस्ट जारी की गई जहां तापमान सबसे कम दर्ज हुआ... इनमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, ईस्ट उत्तर प्रदेश, वेस्ट उत्तर प्रदेश, ईस्ट राजस्थान और वेस्ट राजस्थान शामिल हैं.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान?
जारी लिस्ट के मुताबिक, लद्दाख के पदुम में सबसे कम... माइनस 25.1 ड्रिगी दर्ज हुआ. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस 10 डिग्री दर्ज हुआ. हिमाचल प्रदेश के केलोंग में माइनस 8.8 डिग्री, उत्तराखंड के रानीचौरी में माइनस 2.1 दर्ज हुआ. इसके अलावा, पंजाब के भटिंडा में 0.4, वेस्ट राजस्थान के चुरु में 1.6 डिग्री, ईस्ट राजस्थान के सिकार में तीन डिग्री, हरियाण के सिरसा में 3.4 डिग्री, दिल्ली के अयानागर में पांच डिग्री, ईस्ट उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में 5.4 डिग्री, वेस्ट उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 7 डिग्री दर्ज हुआ.
पहलगाम और गुलर्मग का हाल
इसके अलावा, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे हुआ जो अब तक का सबसे कम तापमान है.
श्रीनगर में तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा. काजीगुंड में भी कल रात तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा यहां न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, नए साल का स्वागत करने पर्यटक और स्थानीय लोग ने इस मौसम का भरपूर आनंद उठाया. इस तापमान में पर्यटक और स्थानीय लोगों ने गाना, डांस और आतिशबाजी के साथ नए साल की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें.
गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक