भोपालः पूरे मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने पूरे प्रदेश को ठंडा कर दिया है. इंदौर, भोपाल जबलपुर और ग्वालियर समेत कई ज़िलों में पिछले दिनों कोल्ड डे का असर देखा जा रहा है. प्रदेश के पश्चिमी ज़िलों मंदसौर, रतलाम और धार में शीतलहर चल रही है. प्रदेश के दूसरे ज़िलों में भी शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश का सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री दतिया में रिकार्ड किया गया है. ग्वालियर में भी तीन डिग्री के आसपास तापमान है. इससे साफ़ है की ठंड कड़ाके की पड़ रही है.


आगामी दो-चार दिन बनी रहेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से चार दिन ताज ऐसी ही ठंड पड़ेगी. दो जनवरी के बाद से तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि कुछ दिनों बाद प्रदेश के कुछ ज़िलों में बारिश की संभावना भी बन सकती है. यानि कि आने वाले दिनों में ठंड से राहत नहीं है. प्रदेश शासन ने ज़िला प्रशासन से अलाव जलाने और रैन बसेरों में बेघर लोंगों को जगह देकर ठंड से बचाने की अपील भी की हैं.


मौसम विभाग ने जारी की है उत्तर भारत में शीत लहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर भारत में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में शीत लहर और पाला पड़ने की संभावना है. वहीं आज पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.


वहीं, आज देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें
किसान संगठनों और सरकार के बीच आज सातवें दौर की बैठक, दोहपर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी वार्ता


अखिलेश यादव का केंद्र पर निशाना, कहा- बीजेपी की सरकार जाएगी तभी बचेगा लोकतंत्र