Cold Wave In India: इतनी सर्दी हमें दे ना दाता...अभी नहीं मिलेगी ठंड के सितम से राहत, चलेंगी तेज हवाएं, पड़ेगी बारिश
Cold Wave In India: मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी के अनुसार, 22 जनवरी को तेज शीत लहर चलने का अनुमान है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.
Temperature in Indian States: देश में सर्दी का भयावह प्रकोप देखने को मिल रहा है. साल 2015 के बाद ऐसे दिन नजर आ रहे हैं, जब सुबह से शाम तक बादल छाए रहते हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से दिन का तापमान थोड़ा बढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी के अनुसार, 22 जनवरी को तेज शीत लहर चलने का अनुमान है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. 22 की रात ही न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. 24 की रात से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. 25-26 तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच सकता है. नमी हो जाने के बाद कोहरा ज्यादा होता है, इसलिए घना कोहरा देखा जा सकता है.
मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी के मुताबिक, जनवरी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव रहता है. शुक्रवार रात से हल्की बारिश का अनुमान है. बुधवार को पंजाब के पठानकोट में थोड़ी बारिश भी हुई है. दिल्ली में कुछ जगहों पर ही हल्की बारिश हुई है. लेकिन हल्की बूंदाबादी के कारण गुरुवार सुबह गहरा कोहरा दिल्ली के बाहरी इलाकों में देखने को मिला.
2015 के बाद ऐसे दिन दिखाई दे रहे हैं जहां पूरे दिन बादल छाए रहते हैं. 21 जनवरी से रोज रुक-रुक कर बारिश होगी. बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं भी चलती रहेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा में स्थिति बेहतर है. दिन में सूरज दिख रहा है.
लेकिन कुछ ही दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से बारिश का अनुमान है. उत्तर प्रदेश व बिहार में दिन के समय में तापमान 12- 13 डिग्री सेल्सियस के आस पास चल रहा है. दक्षिणी भारत में बारिश या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का कोई असर देखने को नहीं मिलेगा.
Omicron Diet: Covid-19 से जल्दी रिकवर होने के लिए डाइट में इन चीजों को करें शामिल