Karnataka: प्रोफेसर ने छात्र की आतंकी से तुलना करते हुए कहा- 'तुम कसाब की तरह हो', कॉलेज ने लिया एक्शन
Karnataka News: ये घटना कर्नाटक के उडुपी में स्थित मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की है. छात्र के आपत्ति जताने पर प्रोफेसर ने माफी मांग ली थी.
![Karnataka: प्रोफेसर ने छात्र की आतंकी से तुलना करते हुए कहा- 'तुम कसाब की तरह हो', कॉलेज ने लिया एक्शन College Professor compared Muslim Student with terrorist Kasab in Manipal Institute of Technology, Karnataka ann Karnataka: प्रोफेसर ने छात्र की आतंकी से तुलना करते हुए कहा- 'तुम कसाब की तरह हो', कॉलेज ने लिया एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/a135b982df185d0b35009fc2738f26511669639653451432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Student Called Terrorist: कर्नाटक में एक कॉलेज प्रोफेसर को मुस्लिम छात्र की तुलना आतंकवादी (Terrorist) से करने के लिए निलंबित कर दिया गया है. घटना शुक्रवार (25 नवंबर) को उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में घटी थी. प्रोफेसर ने मुस्लिम छात्र को आतंकवादी कहकर सम्बोधित किया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. प्रोफेसर से कहा गया है कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी तब तक वे क्लास नहीं ले सकते हैं. साथ ही छात्र की काउंसलिंग की गई है.
छात्र ने भी प्रोफेसर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं करने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. प्रोफेसर ने कथित तौर पर छात्र से उसका नाम पूछा था और एक मुस्लिम नाम सुनकर कहा कि, "ओह, तुम कसाब की तरह हो." 26/11 के मुंबई हमलों के बाद जीवित पकड़े गए एकमात्र पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को 2012 में फांसी दी गई थी. वायरल वीडियो में, छात्र को प्रोफेसर से भिड़ते हुए और एक आतंकवादी के साथ तुलना करके अपने धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है.
छात्र ने प्रोफेसर को दिया जवाब
वीडियो में छात्र कह रहा है कि, "26/11 मजाकिया नहीं था. इस देश में एक मुस्लिम होने के नाते और हर दिन इस सब का सामना करना मजेदार नहीं है, सर. आप मेरे धर्म के बारे में मजाक नहीं कर सकते, वह भी इस तरह के अपमानजनक तरीके से. ये सही नहीं है." प्रोफेसर ने छात्र को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि, "तुम बिल्कुल मेरे बेटे की तरह हो." इसपर छात्र ने कहा कि, "क्या आप अपने बेटे से ऐसे बात करोगे? क्या आप उसे आतंकवादी के नाम से बुलाओगे?"
प्रोफेसर ने माफी मांगी
प्रोफेसर ने 'नहीं' कहा तो छात्र ने आगे कहा कि, "फिर आप इतने सारे लोगों के सामने मुझे ऐसा कैसे कह सकते हैं? आप एक पेशेवर हैं, आप पढ़ा रहे हैं. एक सॉरी आपके सोचने का तरीके नहीं बदल सकती है." वीडियो में शिक्षक को माफी मांगते सुना गया. इस दौरान अन्य छात्र चुपचाप ये सब देखते रहे. वीडियो वायरल होने के बाद संस्थान ने शिक्षक को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए. संस्थान ने कहा कि छात्र की काउंसलिंग की गई.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)