पत्नी ने हाथ जोड़ा, 6 साल के बेटे की सलामी...यूं दी गई कर्नल मनप्रीत सिंह को अंतिम विदाई, रुला देगा ये वीडियो
Colonel Manpreet Singh: शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को पंजाब के मोहाली में उनके पैृतक गांव मुल्लांपुर गरीबदास में अंतिम विदाई दी गई.
Colonel Manpreet Singh Last Rites: लोगों का हुजूम, मौहाल गमगीन, देशभक्ति के नारे और सामने रखा ताबूत... सैन्य वर्दी जैसी यूनिफॉर्म पहने हुए छह साल का बेटा शहीद पिता कर्नल मनप्रीम सिंह को सैल्यूट कर रहा है. पत्नी हाथ जोड़े प्रार्थना कर रही हैं. मौके पर मौजूद हर शख्स की आंख नम है क्योंकि किसी ने पिता, किसी ने पति तो किसी ने अपना बेटा और देश ने अपना वीर सपूत खोया है.
बुधवार को जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले में एक ऊंचाई वाले इलाके में आतंकवादियों के साथ सेना और पुलिस के जवानों की मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
इनमें कर्नल मनप्रीत सिंह मूल रूप से पंजाब के मोहाली के मुल्लांपुर गरीबदास गांव के रहने वाले थे. उनके इसी पैतृक गांव में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शुक्रवार (15 सितंबर) को किया गया. अंतिम विदाई के समय महौल ऐसा था कि उसे देख कोई भी भारतीय भावुक हो जाए.
कर्नल मनप्रीम सिंह के छह साल के बेटे को शायद ही पता होगा कि पिता अब दुनिया में नहीं लौटेंगे. छह साल के बच्चे में समझ ही कितनी होती है, उसे पता ही कितना होता है. आसपास के लोगों की प्रतिक्रिया जैसी हो, बच्चा वैसे ही रिएक्ट करने लगता है.
बेटे ने वर्दी पहन दिया सैल्यूट
VIDEO | 6-year-old Kabir, the son of Colonel Manpreet Singh who sacrificed his life during the Anantnag encounter, salutes before the mortal remains of his father in Haryana's Panchkula.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2023
Colonel Manpreet Singh's mortal remains are being laid to rest in Mohali's Mullanpur. pic.twitter.com/x0p0k9tfrJ
तारीफ कर्नल के परिवार की करनी होगी कि बेटे को खोने के बाद भी अपनी धरती और सेना के लिए जज्बा इस कदर बरकरार है कि नन्हे मासूम को भी सेना की वर्दी जैसी ड्रेस पहनाकर उसके पिता की पार्थिव देह वाले ताबूत के सामने लाकर खड़ा कर दिया और सलामी दिलवाई.
शायद अबोध बच्चे को अभी से यह संदेश देने की हिम्मत जुटाई गई है कि एक फौजी के लिए वर्दी ही सहकुछ हैं, जिसका कर्तव्य निभाने के लिए प्राण भी न्यौछावर करने पड़ें तो फौजी पीछे नहीं हटता है.
पत्नी जगमीत कौर प्रार्थना करती हुईं
#WATCH कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत कौर ने हाथ जोड़कर उन्हें अंतिम विदाई दी। कर्नल मनप्रीत सिंह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2023
पंजाब के मोहाली में कर्नल सिंह के पैतृक गांव मुल्लांपुर गरीबदास के दृश्य। pic.twitter.com/20J7XtIfu6
कर्नल मनप्रीत सिंह अपने पीछे पत्नी, छह साल का बेटा और दो साल की बेटी को छोड़कर गए हैं. पूरा देश अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फिर नई साजिश? सेना ने बारामूला में दो संदिग्धों को पकड़ा, पिस्तौल-हैंड ग्रेनेड बरामद