नई दिल्ली: मुंबई से दिल्ली रेल से यात्रा करने के वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. खबरों की मानें तो मुंबई से दिल्ली के बीच नई और तेज रफ्तार वाली राजधानी एक्सप्रेस को शुरु करने की तैयारी चल रही है.


नई राजधानी ट्रेन दीवाली पर लॉन्च करने की तैयारी
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक यह नई राजधानी ट्रेन बांद्रा से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी. अखबार छपी रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नई राजधानी इसी साल दीवाली पर लॉन्च करने की प्लानिंग है.


नई राजधानी में लगेंगे सिर्फ 13 घंटे
नई हाईस्‍पीड राजधानी एक्सप्रेस मात्र 13 घंटे में मुंबई से दिल्ली के बीच की दूरी तय करेगी. फिलहाल इस रूट पर दो राजधानी एक्सप्रेस चल रही हैं. पहली है- अगस्त क्रांति राजधानी और दूसरी मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस. दोनों को ही यह दूरी तय करने में 15-17 घंटे से ज्यादा लगते हैं.


स्पीड बढ़ाने पर भी हो रहा है विचार
मुंबई राजधानी के लिए अभी 130 किमी/घंटा की रफ्तार अनुमति दी गई है. लेकिन रूट में कई तरह की बाधाओं के चलते इसकी औसत गति 89 किमी/घंटा ही निकल पाती है. रेलवे इस गति को 90-95 किलोमीटर तक बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है.


ट्रेन में लगेंगे नई तकनीक के डिब्बे
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "नई राजधानी का परीक्षण अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा. हम वर्तमान मुंबई राजधानी के 24 डिब्बों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे यह पता किया जा सके कि हम सफर के समय को कुछ घंटे कम कर सकते हैं. हम एलएचबी डिब्बों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं." एलएचबी डिब्बों से ट्रेन की गति बढ़ेगी और यह 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती है.