नई दिल्लीः चीन से चल रही तनातनी के बीच लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह का तबादला देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में हो गया है. लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की जगह सेना मुख्यालय में तैनात लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन पदभार संभालेंगे. मेनन 14 अक्टूबर को हरिंदर सिंह की जगह लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर का पदभार संभालेंगे.


कार्यकाल पूरा होने पर हुआ तबादला


जानकारी के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह का लेह स्थित 14वीं कोर (‘फायर एंड फ्यूरी कोर’) में एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. बता दें कि कोर कमांडर का कार्यकाल एक साल होता है. यहीं वजह है कि अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर हरिंदर सिंह अब देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (इंडियन मिलिट्री एकेडमी यानि आईएमए) के कमांडेंट के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे.


बीते साल 14 अक्टूबर को संभाली थी कमान


हरिंदर सिंह ने पिछले साल अक्टूबर में 14वीं कोर का कार्यभार संभाला था. उनके कार्यकाल के पिछले पांच साल चीन से तनातनी में गुजरे हैं. जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी और भारतीय सेना ने अपने सभी सैन्यभ्यास रद्द कर दिए थे, उसी वक्त चीन ने पूर्वी लद्दाख से सटी लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल यानि एलएसी पर घुसपैठ करने की कोशिश की. शुरूआत में चीनी सेना ने जरूर बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भारतीय सेना ने सामरिक बढ़त बना ली.


LAC पर भारत का प्रतिनिधित्व किया


एलएसी पर टकराव कम करने के लिए चीन से हो रही कोर कमांडर स्तर की बैठक में हरिंदर सिंह ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अब तक भारत और चीन के बीच छह स्तर की बैठक हो चुकी हैं. 21 सितंबर को हुई छठे दौर की मीटिंग में हरिंदर सिंह के साथ सेना मुख्यालय में तैनात लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन ने भी हिस्सा लिया था. उसी वक्त ये बात लगभग साफ हो गई थी कि पी जी के मेनन ही हरिंदर सिंह की जगह लेह स्थित 14वीं कोर की कमान संभालेंगे. लेह कोर की जिम्मेदारी पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी के साथ साथ पाकिस्तान से सटी करगिल, द्रास और बटालिक की एलओसी, और सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करना है.


लेफ्टिनेंट जनरल मेनन इस वक्त राजधानी दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में एडिशनल डीजी (कम्पलेंट एडवायजरी बोर्ड) के पद पर तैनात हैं. वे सीधे सेना प्रमुख के अंतर्गत काम करते हैं और थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के विश्वासपात्र माने जाते हैं. इससे पहले मेनन अरूणाचल प्रदेश में जीओसी के पद पर भी रह चुके हैं.


इसे भी पढ़ेंः
कोरोना वायरसः मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे सामने आए 2,004 नए मामले, 35 और लोगों की हुई मौत


कोरोना वायरसः गुजरात में सामने आए संक्रमण के 1390 नए मामले, 11 मरीजों की मौत