नई दिल्ली: कर्नाटक में बीजेपी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की उठती मांग के बीच आज पार्टी के राज्य प्रभारी अरूण सिंह बेंगलुरू पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सीएम येदियुरप्पा और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि राज्य इकाई एकजुट है और मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है.


साथ ही उन्होंने पार्टी विधायकों से कहा है कि वे मीडिया में कोई बयान न दें और अगर उनकी कुछ चिंताएं हैं तो व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व से बात करें. सिंह ने विधायकों से कहा, ''अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम करें. अपने लोगों के लिये काम करें और पार्टी के कार्यों को आगे ले जाएं.''


नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ''इस पर मुझे जो कहना था, कई बार कह चुका हूं. बार-बार इस बारे में पूछने का कोई मतलब नहीं है.''


एस ईश्वरप्पा ने क्या कुछ कहा?


पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि सत्तारूढ़ बीजेपी का एक वर्ग येदियुरप्पा हटाने की कोशिश कर रहा है. आज ही वरिष्ठ मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि पार्टी के भीतर का एक धड़े का मानना है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को हटाया जाना चाहिए.


वहीं कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलीन कुमार कटील ने कहा, ‘‘नेतृत्व परिवर्तन का तो सवाल ही नहीं उठता. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा अगले दो साल तक पद पर बने रहेंगे.’’


ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आप जो कह रहे हैं वह सही है. कुछ लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री को बदला जाना चाहिए जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें (येदियुरप्पा को) मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए. कुछ लोग दिल्ली से होकर आए हैं.’’


बता दें कि बीजेपी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरप्पा ने 31 मार्च को राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात करके उन्हें पांच पन्नों का एक पत्र सौंपा था जो मुख्यमंत्री की ‘‘गंभीर त्रुटियों और प्रशासन चलाने के तानाशाही भरे रवैये’’ के बारे में था.


पार्टी सूत्रों ने बताया कि तीन दिवसीय दौरे पर आए अरुण सिंह विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को वह राज्य बीजेपी की कोर समिति की बैठक में शामिल होंगे.


कांग्रेस का निशाना
अरुण सिंह के राज्य के दौरे पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि लोगों की सेवा करने की बजाय वह पार्टी में अंदरूनी कलह को सुलझाने आए हैं. कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट किया, “श्री अरुण सिंह, आप यहां ‘प्लेटफॉर्म पंचायत बैठक’ के लिए आ रहे हैं लेकिन आपके पास लोगों की शिकायतें सुनने का समय नहीं है? सत्ता में आने के पहले दिन से ही, यह सरकार अपनी उपलब्धियों के कारण नहीं बल्कि अंतर्कलह की वजह से सुर्खियों में रही है.”