Coal Mines Auction: 3 नवंबर को होगी कॉमर्शियल कोयला खदानों की नीलामी, वित्त मंत्री होंगी चीफ गेस्ट
Coal Mines Auction: कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन कोयला खदानों की नीलामी की जानी है, वे पूरी तरह से खोजी गई और आंशिक रूप से खोजी गई कोकिंग और नॉन-कोकिंग खदानें हैं.
Commercial Coal Mines Auction: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार (3 नवबंर) को कॉमर्शियल कोयला खदानों (Commercial Coal Mines) की नीलामी (Auction) के छठे दौर की शुरुआत करेंगी. राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में होने वाले लॉन्च इवेंट (Launch Event) में सीतारमण (Sitharaman) मुख्य अतिथि (Chief Guest) होंगी.
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन कोयला खदानों की नीलामी की जानी है, वे पूरी तरह से खोजी गई और आंशिक रूप से खोजी गई कोकिंग और नॉन-कोकिंग खदानें हैं. कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी और कोयला, खानन एवं रेलराज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे.
MSTC पर देखी जा सकती है ऑक्शन की सारी जानकारी
कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) ने बयान (Statement) में कहा, "खानों की विवरण, नीलामी की शर्तें, समयसीमा के साथ अन्य की जानकारी एमएसटीसी (MSTC ) के नीलामी मंच (Auction Platform) पर देखी जा सकती हैं." नीलामी दो चरण की पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन तरीके (online) से की जाएगी. कोयला मंत्रालय ने अब तक 64 खानों की कॉमर्शियल ऑक्शन (Coal Mines Auction) की है. यह प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें-
मोरबी हादसे की न्यायिक जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को करेगा सुनवाई
Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे में क्या किसी को बचा रही है सरकार?
कंपनी के मालिक की जगह छोटे कर्मियों की गिरफ्तारी पर उठ रहे ये सवाल