Commercial LPG Cylinder Price: मई के पहले दिन जेब पर चली कैंची, कमर्शियल LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, अब इतनी होगी नई कीमत
Commercial LPG cylinders: मई महीने की पहली तारीख को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये हो गई है.
![Commercial LPG Cylinder Price: मई के पहले दिन जेब पर चली कैंची, कमर्शियल LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, अब इतनी होगी नई कीमत Commercial LPG Cylinder Price first day of May increased prices of commercial LPG cylinders now this will be the new price Commercial LPG Cylinder Price: मई के पहले दिन जेब पर चली कैंची, कमर्शियल LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, अब इतनी होगी नई कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/34083c3e356c9cd89500db080b9780c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Commercial LPG cylinders: मई महीने की पहली तारीख के दिन आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दौम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर ये दाम बढ़ाए गए हैं. दाम बढ़ने के बाद अब इस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है जो पहले 2253 रुपये हुआ करती थी.
वहीं, 5 किलो का एलीपीजी सिलेंडर की कीमत इस वक्त 655 है. बता दें, इससे पहले अप्रैल महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. दरअसल, कमर्शियल सिलेंडर का अधिकतर इस्तेमाल रेस्टारेंट और हलवाई करते हैं. 102.50 रुपये की बढ़ोतरी से उनका जाहिर तौर पर मासिक बजट बिगड़ेगा. वहीं, आने वाले महीनों में शादियों का दौर शुरू होने वाला है जिसमें इन सिलेंडरों की खास जरूरत पड़ती है. जिस कारण कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में बढ़ोतरी कर सकते हैं.
आइये देखते हैं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद चार महानगरों में इसकी कीमत कितनी है.
दिल्ली में कमर्शीयल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद 2355.50 हो गई है.
कोलकाता में इसकी कीमत 2455 हो गई है.
मुंबई में 2307 रुपये का अब सिलेंडर मिलेगा.
चेन्नई में इसकी कीमत 2508 रुपये हो गई है.
यह भी पढ़ें.
Money Laundering Case: चीन की स्मार्ट फोन कंपनी पर ED का शिकंजा, खाते में जमा 5551 करोड़ रुपये जब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)