Commonwealth Game Winners: पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं से की मुलाकात, पदकवीरों ने ऐसे दिया रिएक्शन
Commonwealth Game: कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत ने अपना अब तक का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत ने 61 पदक अपने नाम किए जिसमें से 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
PM Modi Meets Commonwealth Game Winners: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज अपने सरकारी आवास पर कॉमनवेल्थ गेम (Commonwealth Game) के सभी पदक विजेताओं (Medal Winners) की मेजबानी की. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन कर लौटी कॉमनवेल्थ गेम के विजेताओं के साथ बातचीत की. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी पदक विजेताओं को उनके शानदार खेल के लिए बधाई दी.
पीएम मोदी ने भारतीय दल (Indian Team) के साथ बाचतीच करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि आप सभी अपने कार्यक्रम में से समय निकालकर परिवार के सदस्यों के रूप में मेरे आवास पर मुझसे मिलने आए हैं. पीएम मोदी ने कहा, "मैं अन्य सभी भारतीयों की तरह, आपसे बात करके गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं आप सभी का स्वागत करता हूं." वहीं, दूसरी तरफ कॉमनवेल्थ पदक विजेता भी पीएम मोदी से मुलाकात कर काफी उत्साहित दिखे. आइए आपको बताते हैं की पीएम मोदी से मिलकर कॉमनवेल्थ पदक विजेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी?
हम सशक्त महसूस करते हैं
कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, "पहले लोग वेटलिफ्टिंग के बारे में नहीं जानते थे, अब ऐसे खिलाड़ी हैं जो वेटलिफ्टिंग में आ रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने हमसे बातचीत की. हम सशक्त महसूस करते हैं और भारत के लिए प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं."
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमन प्रीत कौर ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, "देश के पीएम से मोटिवेशन मिलना काफी जरूरी है. जब पीएम मोदी हमसे बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि पूरा देश हमारा साथ दे रहा है और हर कोई हमारी मेहनत की सराहना कर रहा है. यह हमारी क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है." भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी इतिहास रच दिया है. महिला क्रिकेट टीम ने CWG के पहले टी20 इवेंट में रजत पदक जीता था.
खिलाड़ियों को मिल रही मदद काबिले तारिफ
कॉमनवेल्थ गेम में पदक विजेता पहलवान पूजा गहलोत ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि हमें खुशी है कि पीएम ने हमें प्रेरित किया. हमें उम्मीद है कि हम पदक जीतते रहेंगे ताकि हम पीएम मोदी से मिलते रहें. खिलाड़ियों को मिल रही मदद और से प्रयास काबिले तारीफ है.
बॉक्सर सागर अहलावत ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के लिए वाहवाही पाकर हमारा स्वागत किया जा रहा है और ढेर सारा सम्मान मिल रहा है. जब पीएम ने हमसे बात की तो हम वास्तव में प्रेरित महसूस कर रहे थे. हम भी खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं.
पीएम को बहुत से चीजें याद रहती हैं
राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि हमें बहुत प्रेरणा मिलती है जब पीएम हमें कॉल करते हैं और ऑनलाइन भी हमसे बात करते हैं, उन्हें बहुत सी चीजें याद रहती हैं जो उन्होंने हमसे वादा किया था. उन्होंने न केवल पदक विजेताओं को बल्कि भाग लेने वालों को भी प्रेरित किया.
विटलिफिटिंग में देश को रजत पदक दिलाने वाली बिंदिया रानी पीएम मोदी से मिलकर काफी उत्साहित नजर आई. रजत पदक विजेता ने कहा कि मैंने अपने जीवन में पहली बार रजत पदक जीता है. मुझे खुशी है कि हम पहली बार प्रधानमंत्री से मिले. SAI ने भी हमारी बहुत मदद की.
पीएम से मिलकर प्रेरित महसूस कर रहे
कॉमनवेल्थ गेम में कांस्य पदक जीतने वाले जिडोका विजय यादव ने बताया कि मेडल जीतने के बाद देश में हमें काफी सम्मान मिल रहा है. पीएम मोदी से मिलने के बाद हम काफी प्रेरित महसूस कर रहे हैं. वहीं, रजत पदक हासिल करने वाली जुडोका तूलिका मान ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि लोग जूडो के बारे में जान रहे हैं. हमें गर्व है कि हम भारत के पीएम से मिले.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत ने अपना अब तक का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारतीय दल ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम में कुल 61 पदक अपने नाम किए जिसमें से 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः-
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान का आज से आगाज, 15 अगस्त तक हर घर में लहराएगा का देश का झंडा