Commonwealth Games 2022 Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स में 2022 में कुश्ती में बॉन्ज (कांस्य) पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान दिव्या काकरान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपना वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है. अब इसपर विवाद हो गया है. पहलवान दिव्या काकरान ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य सरकार से अबतक मुझे कोई सहायता राशि नहीं मिली है. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने देश के लिए पदक जीतने वाली महिला पहलवान को ही नसीहत दे डाली. भारद्वाज ने कहा कि दिव्या काकरान दिल्ली नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती हैं.   


मैं 20 साल से दिल्ली में रह रही हूं- काकरान 
दिव्या काकरान ने ट्वीट करके कहा, "मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद, मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही हूं और यहीं अपने खेल-कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं लेकिन अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नहीं दी गई और न ही कोई मदद दी मिली. मैं आपसे इतना निवेदन करती हूं कि जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं. जो दिल्ली के होकर किसी और स्टेट से भी खेलते हैं उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाये."  






Corona Cases Today: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,167 नए मामले दर्ज, 6.14 प्रतिशत हुआ दैनिक पॉजिटिविटी रेट


"मुझे याद नहीं, आप दिल्ली से खेलती हैं"
दिल्ली सरकार की ओर से कोई मदद महीं मिलने पर पहलवान दिव्या काकरान द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेने के बाद 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार और सीएम केजरीवाल के बचाव में उतर गए. ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके कहा, "बहिन पूरे देश को आप पर गर्व है. मुझे याद नहीं आता कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं. आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं हैं लेकिन खिलाड़ी देश का होता है. योगी आदित्यनाथ जी से आपको सम्मान की उम्मीद नहीं है. मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे."






दिव्या ने 68 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता
सौरभ भारद्वाज ने दिव्या को उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलने के सबूत साझा करते हुए कहा, "हो सकता है मैं गलत हूं बहन, मगर मैंने ढूंढा तो पाया कि आप दिल्ली राज्य की तरफ से नहीं, हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफं से खेलती रही हैं. आज पूरे देश को आप पर नाज है. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप और आगे बढ़ें." बता दें कि दिव्या काकरान ने 68 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता है. दिव्या अर्जुन अवार्डी भी हैं. 


Bihar Politics: बिहार में टूटेगा गठबंधन? CM नीतीश कुमार और BJP के बीच क्यों बढ़ा टकराव? ये हैं 5 बड़े कारण