Communal Violence: देश में साम्प्रदायिक तनाव दिन पर दिन बढ़ते दिख रहा है. बीते दिनों जहां रामनवमी के मौके पर जुलूस और शोभायात्रा पर पथराव-आगजनी जैसी घटनाएं सामने आयी तो वहीं कल हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए जिससे माहौल दंगे में बदल गया. इस माहौल के बिगड़ने की वजह लाउडस्पीकर विवाद माना जा रहा है. दरअसल, पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में आजान का लाउडस्पीकर पर बजने का विरोध किया जा रहा है. कई पार्टियां और दिग्गज नेता साफ खुले शब्दों में कह रहे हैं कि अगर आजान का लाउडस्पीकर पर बजना बंद नहीं हुआ तो वो भी दिन में पांच बार हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर पर बजाएंगे.


दरअसल, शनिवार हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए जिससे माहौल इतना बिगड़ गया कि बात दंगे में बदल गई. ये हंगामा उस दौरान हुआ है जब हनुमान जयंती की शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजरी और उस पर पथराव हुआ. जानकारी के मुताबिक हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हुए आग के हवाले कर दिया. लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखाई दिए. पत्थरबाजी करने वाली भीड़ के हाथों में डंडे और तलवार भी दिखाई दिए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में 6 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग जख्मी हुए हैं साथ ही 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं.



रामनवमी पर हुआ था हंगामा


वहीं, इससे पहले रामनवमी के मौके पर भी जुलूस और शोभायात्रा पर भी पथराव, आगजनी जैसी घटनाएं देश के कई कोनों से सामने आयी थी. दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव देखने को मिला था. इन घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल बताए जाते हैं. 



मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग तेज


बता दें, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. राज ठाकरे ने मंगलवार को ठाणे में आयोजित की गई एक रैली में ऐलान किया कि यदि 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे. वहीं अब मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक से बीजेपी नेता मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने की बात कह रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव, कई पुलिसवालों को लगी चोट, जांच के लिए बनाई गईं 10 टीमें


LSR के बाद अब DU के हिंदू कॉलेज में आमंत्रण रद्द होने पर विवाद, इन नेताओं को किया गया था इनवाइट