नई दिल्ली: राजस्थान के ब्यावर में आरएसएस के कार्यक्रम को लेकर दो समुदायों में तनाव हो गया है. जामा मस्जिद इलाके में आधी रात को हुए बवाल के बाद माहौल गर्म हो गया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा.


दरअसल आरएसएस के कार्यकर्ता दशहरा पर पंथ संचालन निकालने वाले हैं. पंथ संचालन में कार्यकर्ता कदम ताल करते हुए झांकी निकालते है. इसी कार्यक्रम की तैयारी हो रही थी तभी इलाके के लोहारन चौपड़ में बने जामा मस्जिद के बाहर झड़प हो गई. माहौल गरम हो गया तो पुलिस आई. फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है.


ब्यावर के एसपी हीरालाल सैनी ने बताया, ''कुछ आरएसएस कार्यकर्ता थे जो कदम से दूरी की माप कर रहे थे कि कितना समय लगेगा इस रोड पर. उस दौरान कुछ असामाजित तत्व लड़कों से उनकी कहासुनी हो गई. उस बात को लेकर थोड़ा तनाव हो गया दो समुदायों में. हमने दो तीन लड़कों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ करके कि वो इसमें शामिल थे या नहीं थे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.''