भीमा कोरेगांव हिंसा: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जिग्नेश-उमर खालिद के खिलाफ शिकायत दर्ज
शिकायतकर्ताओं अक्षय बिक्कड़ और आनंद धोंड के अनुसार जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद ने कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण दिया था.
पुणे: पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसे गुजरात के विधायक और दलित कार्यकर्ता जिग्नेश मेवाणी और दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ 31 दिसंबर को पुणे में एक कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने को लेकर एक शिकायत मिली है. मेवाणी और खालिद ने यहां ‘एल्गार परिषद’ में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के शनिवार वाडा में बीते 31 दिसंबर को भीमा-कोरेगांव की लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर किया गया था.
भीमा कोरेगांव हिंसा: आज महाराष्ट्र बंद का एलान, मुंबई- पुणे समेत कई शहर प्रभावित
DETAIL: ब्राह्मण पेशवा शासक के खिलाफ आखिर दलितों ने क्यों दिया अंग्रेजों का साथ?Complaint against Jignesh Mevani & Umar Khalid received at Pune's Deccan Police Station, complainant alleges they made provocative statements that led to tension b/w two communities. (File Pics) pic.twitter.com/qaZOej3iX1
— ANI (@ANI) January 2, 2018
शिकायतकर्ताओं अक्षय बिक्कड़ और आनंद धोंड के अनुसार मेवाणी और खालिद ने कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण दिया था. बिक्कड़ और धोंड ने डेक्कन जिमखाना थाने को एक आवेदन दिया और मेवाणी और खालिद के खिलाफ विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता को कथित तौर पर बढ़ावा देने के लिये प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.