हरियाणा में सोमवार से लागू होगा पूर्ण लॉकडाउन, 7 दिन तक रहेगा जारी
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने यह घोषणा की है. सोमवार (3 मई ) से शुरू होकर लॉकडाउन 7 दिन तक जारी रहेगा.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच हरियाणा में सोमवार से पूर्ण लॉकडाउन लागू होगा. राज्य सरकार में मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर यह घोषणा की है. सोमवार (3 मई ) से शुरू होकर लॉकडाउन 7 दिन तक रहेगा.
बता दें देशभर की तरह हरियाणा में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बनकर आई है. शनिवार को हरियाणा में 13,588 नए कोविड मामले सामने आए. वहीं कोविड-19 से 125 लोगों की मौत हो गई जबकि 8,509 रिकवरी रिपोर्ट की गई. हरियाणा में कोरोना के सक्रिय मामले 1,02,516 हैं.
3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 2, 2021
इससे पहले ओडिशा सरकार ने भी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए रविवार को 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. यह लॉकडाउन 5 मई से 19 मई तक लगाया जाएगा.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हो गई है. 3,689 और मौतों के बाद इस महामारी से कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है.
बात करें वैक्सीनेशन की तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 हो गया है.
यह भी पढ़ें:
कोरोना पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक खत्म, मरीजों के इलाज में MBBS छात्रों को किया जा सकता है तैनात