Kerala Lockdown: केरल में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 जुलाई और एक अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. बता दें कि केरल में बुधवार को कोरोना के 22,056 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 131 मरीजों की मौत हुई थी. राज्य में इस समय 1,49,534 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 31,60,804 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और 16,457 मरीजों की मौत हुई है.
केरल में नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह सदस्यों की एक टीम राज्य में भेजने का फैसला लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, “ केंद्र सरकार एनसीडीसी निदेशक की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम को केरल भेज रही है. केरल में कोविड के मामले अब भी बहुत ज्यादा सामने आने के कारण टीम कोविड प्रबंधन में राज्य के जारी प्रयासों में मदद करेगी.”
मंत्रालय के बयान में बताया गया कि टीम राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ करीब से काम करेगी, जमीनी स्थिति का जायजा लेगी और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी जन स्वास्थ्य हस्तक्षेपों की अनुशंसा करेगी.
बयान के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के दैनिक मामले औसतन 17,443 से अधिक हैं. राज्य में संक्रमण दर भी सबसे ज्यादा 12.93 प्रतिशत है और साप्ताहिक दर 11.97 प्रतिशत है. छह जिलों में संक्रमण की साप्ताहिक दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. केरल में शनिवार को कोरोना के 17,466, सोमवार को 11,586, मंगलवार को 22,129 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.
गोवा के बीच पर दो नाबालिगों का रेप, मुख्यमंत्री सावंत बोले- इतनी देर रात तक बाहर क्यों थी लड़कियां