नई दिल्ली: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान जम्मू कश्मीर के ही हिस्से हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीओके पर पाकिस्तान का नहीं बल्कि आतंकवादियों का नियंत्रण है.


सेना प्रमुख ने कहा, ''जब हम जम्मू और कश्मीर कहते हैं, तो जम्मू और कश्मीर के पूर्ण राज्य में पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान भी शामिल हैं. पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन गया है. एक ऐसा क्षेत्र जो जिस पर हमारे पश्चिमी पड़ोसी ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है.''





बिपिवन रावत ने कहा, ''जिस क्षेत्र पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, उसे पाकिस्तानी प्रशासन नियंत्रित नहीं करता बल्कि इसे आतंकवादी नियंत्रित करने हैं. पीओके वास्तव में एक आतंकवादियों के नियंत्रिण वाला देश या फिर पाकिस्तान का आतंकवादी नियंत्रिण वाला हिस्सा है.''


सेना को मजबूत करने की बात करते हुए आर्मी चीफ ने कहा, ''मैं विश्वास दिलाता हूं कि अमेरिका की सिग सॉयर रायफल जो इस वक्त दुनिया की सबसे अच्छी राइफल है, इस साल के आखिर तक हमारी सेना के जवानों के पास होगी.''


रक्षा मंत्री ने भी पाकिस्तान को पीओके पर किया था सावधान
बता दें कि आर्मी चीफ से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर औ पीकोके को लेकर सावधान किया था. उन्होंने पाकिस्तान से चेतावनी भरे अंदाज में कहा था कि 1971 की गलती मत दोहराना वरना PoK का क्या होगा समझ लेना. जयपुर में पंडित की जयंती के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, ''पाकिस्तान को भी बार बार सुझाव दे चुका हूं. 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए थे, पाकिस्तान और बांग्लादेश बन गया था. मैंने कहा कि 1971 की गलती मत दोहराना नहीं तो पीओके का क्या होगा अच्छी तरह समझ लेना.''


रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ''धारा 370 को समाप्त करके हमारी सरकार ने एक ऐतिहासिक काम किया है मगर यह बात पाकिस्तान को हज़म नहीं हो रही. हम पाकिस्तान के वजूद को स्वीकार करते हैं मगर पीओके में पाकिस्तान का अनधिकृत क़ब्ज़ा है. आज भी जम्मू एवं कश्मीर की विधानसभा में 24 सीटों को पीओके के लिए खाली छोड़ कर रखा गया है.''