नई दिल्ली: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आधार को अनिवार्य बनाए जाने के कदम का विरोध किया. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा और सुप्रीम कोर्ट इसे अमान्य घोषित कर देगा. स्वामी ने एक ट्वीट कर कहा कि वह इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखेंगे.


बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं जल्द ही प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर विस्तार से इस बात को रखूंगा कि किस तरह आधार को अनिवार्य बनाया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.’’




गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था आधार को अनिवार्य बनाए जाने पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित की जाएगी. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड की तीन सदस्यीय खंडपीठ इन याचिकाओं पर नवंबर के अंतिम सप्ताह में एक वृहद पीठ सुनवाई शुरू करेगी.