MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्री रहे कंप्यूटर बाबा एक हादसे का शिकार हो गए हैं. बुरहानपुर जिले में हुए सड़क हादसे में कंप्यूटर बाबा बाल-बाल बच गए हैं. इस दौरान उनका ड्राइवर और पीए को चोटें आईं हैं, जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कंप्यूटर बाबा
वहीं हादसे को लेकर कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसकी जांच कराए जाने की बात कही है. उनका कहना है कि यह एक हादसा नहीं बल्की उन्हें मारने की साजिश की गई है. इस मामले में उन्होंने दोषीयों को कड़ी सजा की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसा जानबुझकर उन्हें मारने के लिए किया गया है.
ट्राले ने मारी कार को टक्कर
दरअसल मध्यप्रदेश में अपने चुनावी दौरे पर जाते हुए पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा की कार को सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्राले ने टक्कर मार दी, इस हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. फिलहाल हादसे में कंप्यूटर बाबा का ड्राइवर और पीए घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
इंदौर इच्छापुर हाइवे पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है की कंप्यूटर बाबा खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार पर जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है जिस वक्त यह सड़क हादसा हुआ उस वक्त उनकी कार में पांच लोग सवार थे. कंप्युटर बाबा की कार इंदौर इच्छापुर हाइवे पर झिरी गांव के पास हादसे का शिकार हुई.
इसे भी पढ़ेंः
बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान